Advertisement
कांके : सरकार पैसा दे रही है, तो बेहतर काम हो
कांके : जिप अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष पार्वती देवी व जिप सदस्य मुजीबुल अंसारी सहित अन्य ने कांके प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा प्रभारी राजनंदन सिंह की कुर्सी खाली मिली. कर्मचारियों से पूछने पर वे कुछ नहीं बता पाये. जिस पर कार्रवाई की बात कही गयी. निरीक्षण […]
कांके : जिप अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष पार्वती देवी व जिप सदस्य मुजीबुल अंसारी सहित अन्य ने कांके प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा प्रभारी राजनंदन सिंह की कुर्सी खाली मिली. कर्मचारियों से पूछने पर वे कुछ नहीं बता पाये. जिस पर कार्रवाई की बात कही गयी.
निरीक्षण के दौरान जिप अध्यक्ष बीडीअो व सीओ कार्यालय भी गये. कर्मचारियों ने बताया कि बीडीअो फील्ड ड्यूटी में जबकि सीओ अंचल के काम से हाइकोर्ट गये हैं. इसके बाद प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय के पीछे बने राशन गोदाम पहुंचे. जहां एजीएम वीरेंद्र सिंह कार्य करा रहे थे.
जिप सदस्यों ने इनके भाई नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा प्रतिदिन आकर काम करने पर सवाल उठाया. सदस्यों ने प्रखंड व अंचल कार्यालय की चहारदीवारी तोड़कर बनाये गये गेट व दरवाजों के औचित्य पर भी सवाल उठाये. इसके बाद जिप अध्यक्ष प्रखंड व अंचल कार्यालय के नये भवन परिसर गये.
वहां टाइ बीम देख भड़क गये. कहा कि ठेकेदार द्वारा प्राक्कलन को विचलित कर कार्य कराया जा रहा है. टाइ बीम के नीचे तीन से चार फीट ईंट की जोड़ाई करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. निर्माण सामग्री भी निम्न स्तर की पायी गयी. कहा कि लगभग चार करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन के फाउंडेशन में ही गड़बड़ी की जा रही है. सरकार पैसा दे रही है, तो बेहतर काम होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement