रांची : शहर के एक सामाजिक संगठन लहू बाेलेगा के आग्रह पर रिम्स के माइक्रो बॉयोलॉजी विभाग ने एक अगस्त को हिंदपीढ़ी इलाके में जांच शिविर लगाया. इस दौरान टीम ने 59 लोगों का ब्लड सैंपल लिया. जांच रिपोर्ट आयी, तो आंकड़े चौंकानेवाले थे. पता चला कि इलाके में 36 लोग चिकनगुनिया और दो लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. इनमें से कई लोग फिलहाल रिम्स और सदर अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि कई लोगों का इलाज शहर के निजी अस्पतालों में भी चल रहा है.
Advertisement
रांची में 36 काे चिकनगुनिया, दाे काे डेंगू
रांची : शहर के एक सामाजिक संगठन लहू बाेलेगा के आग्रह पर रिम्स के माइक्रो बॉयोलॉजी विभाग ने एक अगस्त को हिंदपीढ़ी इलाके में जांच शिविर लगाया. इस दौरान टीम ने 59 लोगों का ब्लड सैंपल लिया. जांच रिपोर्ट आयी, तो आंकड़े चौंकानेवाले थे. पता चला कि इलाके में 36 लोग चिकनगुनिया और दो लोग […]
हिंदपीढ़ी में मुहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां 250 से ज्यादा लोग बुखार और मौसमी बीमारियों की चपेट में हैं. दो दिन पहले रिम्स के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की टीम ने यहां ब्लड सैंपल लेने के शिविर लगाया था. पहले लोगों को लगा कि यहां सरकारी अस्पताल की ओर से दवा बांटी जा रही है. जब वे शिविर में पहुंचे, तो उनका ब्लड सैंपल लिया जाने लगा. दो दिन बाद ब्लड रिपोर्ट आयी, तो इलाके के लोग सकते में आ गये. पता चला कि मुहल्ले में मच्छरजनित बीमारी फैल चुकी है. जितने लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया था, उनमें से 60 फीसदी लोग चिकनगुनिया से पीड़ित पाये गये हैं.
फिर सैंपल लेने पहुंची रिम्स की टीम : हिंदपीढ़ी इलाके में चिकनगुनिया और डेंगू फैलने की पुष्टि होने के बाद रिम्स के माइक्रो बाॅयोलाजी विभाग की टीम शुक्रवार को दोबारा यहां ब्लड सैंपल लेने पहुंची. टीम ने करीब 15 बीमार लोगों का ब्लड सैंपल लिया है. इन मरीजों की जांच रिपोर्ट शनिवार को आ जायेगी. शिविर में पहुंचे लोगों ने बताया कि एक स्थानीय डॉक्टर ने मच्छर जनित बीमारी के बारे में बताया था, जिसके बाद रिम्स से जांच का आग्रह किया गया था. कुछ लोगों ने बताया कि इस साल यहां दो-तीन बीमार लोगों की मौत हो चुकी है. चूंकि, उनकी जांच नहीं हुई थी, इसलिए यह पता नहीं चल पाया है कि वह डेंगू या चिकनगुनिया से पीड़ित थे या नहीं.
रात में पहुंचे डॉक्टर : राजधानी में इतनी संख्या में लोग चिकनगुनिया से पीड़ित हैं, इसकी सूचना मिलने पर रात आठ बजे सिविल सर्जन डॉ बीबी प्रसाद अपनी टीम के साथ हिंदपीढ़ी इलाके में गये आैर लाेगाें से बातचीत की. लाेगाें की जांच भी हुई.
रिम्स के माइक्रो बायोलॉजी विभाग ने की पुष्टि, 250 से ज्यादा लोग बीमार हैं हिंदपीढ़ी इलाके में
इस साल इलाके में दो-तीन बीमार लोगों की हो चुकी है मौत, पर उनकी जांच नहीं हुई थी
सामाजिक संगठन की पहल पर माइक्रो बायोलॉजी विभाग ने लगाया था जांच शिविर
दो दिन पहले लगाये गये जांच शिविर में 59 बीमार लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया था
डेंगू और चिकनगुनिया की पुष्टि होने के बाद 15 और लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया
हिंदपीढ़ी में दो दिन पहले 59 लोगाें का ब्लड सैंपल लिया गया था. जांच में 36 लोगों में चिकनगुनिया और दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को और 15 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आ जायेगी.
डॉ मनोज कुमार, विभागाध्यक्ष, माइक्रो बॉयोलॉजी, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement