रांची : ईडी इंपैक्ट की ओर से डॉन बॉस्को स्कूल में डिजिटल साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है, जिससे वे नयी तकनीक का बेहतर ढंग से प्रयोग कर सकें. इस कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पावर प्वाइंट की विस्तृत जानकारी दी गयी.
कार्यशाला के अंत में इडी इंपैक्ट के निदेशक सैम श्रीवास्तव ने शिक्षकों के बीच लैपटॉप का भी वितरण किया. लैपटॉप वितरण के बाद संस्था के निदेशक ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक जमाने में पढ़ने-पढ़ाने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान बहुत जरूरी है. कंप्यूटर की अच्छी जानकारी के अभाव में शिक्षकों को छात्रों की मानसिकता समझने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
इसके बाद डॉन बॉस्को स्कूल के फादर नॉबेल जार्ज ने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए इडी इंपैक्ट संस्था का समर्थन करते हुए बधाई दी और आज के समय में कंप्यूटर की उपयोगिता पर अपनी बात रखते हुए कंप्यूटर का प्रयोग करने की सलाह दी.