Advertisement
ज्ञान, त्याग व समर्पण का प्रतीक है भगवा : पराशर
खलारी : आरएसएस की गुरुगोविंद सिंह शाखा खलारी के तत्वावधान में श्री जानकीरमण मंदिर प्रांगण में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. शाखा लगाने के बाद स्वयंसेवकों ने बारी-बारी से भगवा ध्वज का पूजन किया और ध्वज के समक्ष अपनी गुरुदक्षिणा दी. इस अवसर पर डीएवी खलारी के प्राचार्य यूके पराशर ने बौद्धिक में आरएसएस का […]
खलारी : आरएसएस की गुरुगोविंद सिंह शाखा खलारी के तत्वावधान में श्री जानकीरमण मंदिर प्रांगण में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. शाखा लगाने के बाद स्वयंसेवकों ने बारी-बारी से भगवा ध्वज का पूजन किया और ध्वज के समक्ष अपनी गुरुदक्षिणा दी. इस अवसर पर डीएवी खलारी के प्राचार्य यूके पराशर ने बौद्धिक में आरएसएस का गठन व गुरु पूर्णिमा उत्सव पर प्रकाश डाला. कहा कि भारत वर्ष अनादि काल से धन, संपदा, बौद्धिक ज्ञान का भंडार रहा है. बावजूद भारत सदियों गुलाम रहा. कारण यह था कि हम संगठित नहीं थे.
संघ की स्थापना का उद्देश्य इसके माध्यम से शक्ति अर्जित कर भारत को फिर से परम वैभव तक पहुंचाना और फिर से विश्व गुरु के पद पर स्थापित करना था. कहा कि संघ ने किसी व्यक्ति को नहीं अपितु तत्व को गुरु मानते हुए भगवा ध्वज को गुरु स्थान दिया. भगवा ध्वज को ही गुरु क्यों चुना गया, इसपर भी पराशर ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भगवा ध्वज यज्ञ के हवन कुंड के अग्नि के लपटों का प्रतीक है.
अग्नि में हवन सामग्री खुद जल जाती है और वातावरण को शुद्ध करती है. भगवा ध्वज भी तेज, ज्ञान, त्याग और समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि मंदिरों अथवा धार्मिक आयोजनों में उद्घोष किया जाता है, ‘धर्म की जय हो, विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भावना हो’. कहा कि हमारी सोच इतनी ऊंची है कि हम केवल मनुष्य नहीं, अपितु सभी प्राणियों में सद्भावना की बात करते हैं.
पराशर ने स्वयंसेवकों को गुरु के प्रतीक भगवा ध्वज के समक्ष अपनी क्षमता के अनुसार समर्पण की अपील की. अंत में संघ की प्रार्थना के बाद शाखा विसर्जित कर दिया गया. शाखा में खंड कार्यवाह उदय सिंह, रघुवंश नारायण सिंह, अजीत तिवारी, आनंद सिंह, तरुण मेहता, शंभु सेन, सुरेंद्र प्रसाद, सुशील अग्रवाल, गोविंद प्रसाद, नवीन ठाकुर, लल्लू मेहता, अरविंद सिंह, धीरेंद्र प्रसाद, अरुण चौरसिया, शंभु विश्वकर्मा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement