Advertisement
रांची : सांसदों के आवास के समक्ष भूख हड़ताल 28 अक्तूबर को
रांची : नेशनल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) झारखंड कोर कमेटी की बैठक रविवार को हेहल स्थित आइटीआइ के संयुक्त प्रशिक्षण भवन में हुई. अध्यक्षता विक्रांत कुमार सिंह ने की. बैठक में नयी पेंशन योजना के विरोध का फैसला लिया गया. साथ ही यह निर्णय हुआ कि तय कार्यक्रम के मुताबिक वे लोग भी […]
रांची : नेशनल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) झारखंड कोर कमेटी की बैठक रविवार को हेहल स्थित आइटीआइ के संयुक्त प्रशिक्षण भवन में हुई. अध्यक्षता विक्रांत कुमार सिंह ने की. बैठक में नयी पेंशन योजना के विरोध का फैसला लिया गया.
साथ ही यह निर्णय हुआ कि तय कार्यक्रम के मुताबिक वे लोग भी 28 अक्तूबर को राज्य के सारे सांसदों के आवास पर एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे. वहीं 26 नवंबर को संसद भवन के घेराव की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा. यह भी फैसला हुआ कि एक माह में सभी जिलों में जिला कार्यकारिणी समिति का गठन कर लिया जायेगा. कोष का गठन व उसकी जवाबदेही के लिए निर्णय लिया गया.
पूरे राज्य में सदस्यता सह जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में वक्ताअों ने एकमत होकर कहा कि सरकार की नयी पेंशन योजना हमें बुढ़ापे में शेयर बाजार के भरोसे छोड़ देने वाली योजना है और इसे हर कीमत पर समाप्त करनी होगी.
कोई भी व्यक्ति इसीलिए कमाता है कि उसका भविष्य और बुढ़ापा आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सके. कोर कमेटी के सदस्यों नें राज्य भर के कर्मचारियों के साथ -साथ अधिकारियों को भी इस आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया. बैठक में कोर कमेटी के सदस्य लाल बिहारी यादव, आनंद किशोर साहू, प्रदीप कुमार मंडल, नीतिन कुमार, सुधांशु कुमार, रवींद्र कुमार चौधरी, अरविंद कुमार, लोकेश कुमार, मो इकबाल, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement