Advertisement
रांची : तीन सब स्टेशनों से घंटे भर बाधित रही बिजली
रांची : हटिया ग्रिड में जंफर खराब होने के कारण मंगलवार को बिजली की आपूर्ति एक घंटे से अधिक समय तक बंद थी. इसे दुरुस्त करने के लिए 33 केवी आइटीआइ सब स्टेशन से दोपहर 2.38 से शाम 4.38 बजे तक बंद थी. इस दौरान पिस्का मोड़, इटकी रोड, बैंक कॉलोनी, पंडरा रोड सहित अन्य […]
रांची : हटिया ग्रिड में जंफर खराब होने के कारण मंगलवार को बिजली की आपूर्ति एक घंटे से अधिक समय तक बंद थी. इसे दुरुस्त करने के लिए 33 केवी आइटीआइ सब स्टेशन से दोपहर 2.38 से शाम 4.38 बजे तक बंद थी. इस दौरान पिस्का मोड़, इटकी रोड, बैंक कॉलोनी, पंडरा रोड सहित अन्य संबंधित इलाकों को बिजली नहीं मिली.
वहीं, अरगोड़ा, आरएंडडी सेल व कांके फीडर से भी बिजली की आपूर्ति बाधित हुई थी. कोकर के ढेलाटोली इलाके में जले पड़े ट्रांसफारमर को बदल दिया गया है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि रात दस बजे तक बिजली बहाल कर दी जायेगी. उधर, रांची के कई इलाके में बिजली की आपूर्ति सामान्य रही. वहीं, कुछ इलाके में स्थानीय खराबी व बारिश के कारण कुछ देर के लिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी .
कोकर ग्रामीण व आरएमसीएच सब स्टेशन में मरम्मत का कार्य : कोकर ग्रामीण व आरएमसीएच सब स्टेशन में लाइन मरम्मत का काम चल रहा है. यहां खराब पड़े ब्रेकर से लेकर स्विच आदि को बदला जा रहा है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस माह के अंत तक मरम्मत के सभी कार्य पूरे कर लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement