27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हेमंत सोरेन के आवास पर जुटे विपक्षी दलों के नेता, आंदोलन की बनी रणनीति, कहा, एसआइटी जांच का क्या हुआ बताये

हेमंत सोरेन के आवास पर जुटे विपक्षी दलों के नेता, आंदोलन की बनी रणनीति रघुवर दास को भी बताना चाहिए कि उन्होंने कहां से जमीन लाकर अपना घर बनाया है रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है़ आेछी राजनीति पर उतर आयी है़ झारखंड में […]

हेमंत सोरेन के आवास पर जुटे विपक्षी दलों के नेता, आंदोलन की बनी रणनीति
रघुवर दास को भी बताना चाहिए कि उन्होंने कहां से जमीन लाकर अपना घर बनाया है
रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है़ आेछी राजनीति पर उतर आयी है़ झारखंड में अब इस सरकार की दाल गलने वाली नहीं है़ पहले एसआइटी से जांच करा रही थी. सरकार को बताना चाहिए कि एसआइटी जांच का क्या हुआ. जांच हुई भी या नहीं. श्री सोरेन सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे़
श्री सोरेन से जब पूछा गया कि आपने सीएनटी-एसपीटी एक्ट के उल्लंघन को लेकर सरकार को कार्रवाई की चुनौती दी थी़ अब आपके परिवार की जमीन खरीद की जांच हो रही है व अरगोड़ा अंचल के एक मामले की जांच करायी जा रही है़
इस पर श्री सोरेन ने कहा कि यह सबकुछ विपक्ष को नीचा दिखाने के लिए हो रहा है़ यह सरकार आंदोलन से डर गयी है़ पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन को लेकर कार्रवाई की़ अब हमारे ऊपर पड़ी है़ यहां भी कुछ हाथ आने वाला नहीं है़ उन्होंने कहा कि रघुवर दास को भी बताना चाहिए कि उन्होंने कहां से जमीन लाकर अपना घर बनाया है़
इससे पूर्व हेमंत सोरेन के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक हुई़ बैठक के बाद श्री सोरेन ने कहा कि समिति ने राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की है़
खूंटी के मामले पर भी चर्चा हुई है़ पांच जुलाई को बुलाये गये बंद को सफल बनाने के लिए समन्वय के साथ हम सभी जुटेंगे़ राज्य की जनता 24 घंटे चक्का जाम कराने उतरेगी़ यह जनता की लड़ाई है़ बंद दो सौ फीसदी सफल होगा़ श्री सोरने ने कहा कि राज्य सरकार ने काला कानून थोपा है़ इसके खिलाफ संवैधानिक लड़ाई होगी़
राज्य में आदिवासी, मूलवासी, गरीब व किसानों की लड़ाई के साथ विपक्ष खड़ा है़ यह पूछने पर कि सरकार बार-बार कह रही है कि संशोधन सरकारी प्रयोजन के लिए जमीन लिये जाने के लिए किया गया है़ इसमें कहीं निजी कंपनियों के लिए जमीन नहीं ली जायेगी़ इस पर श्री सोरेन ने कहा कि पिछले चार वर्षों से यही कोशिश की जा रही है़ अब लूट के लिए संशोधन किया जा रहा है़
बैठक में कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत, राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, झाविमो के बंधु तिर्की, भाकपा के भुनेश्वर मेहता, माकपा के जीके बख्शी, माले के जनार्दन प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला, करमा उरांव, प्रेमशाही मुंडा, वासवी किडो, राजद के जनार्दन पासवान व कांग्रेस के राजेश ठाकुर सहित कई नेता शामिल हुए़
सात को हेमंत के नेतृत्व में खूंटी जायेगी टीम
विपक्षी दलों की बैठक में खूंटी के हालात पर चर्चा हुई़ इसमें तय किया गया कि विपक्षी दलों की एक टीम वहां जाकर हालात का जायजा लेगी. झामुमो नेता विनोद पांडेय ने बताया कि प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं की टीम खूंटी जायेगी़ यह टीम वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात करेगी़ पत्थलगड़ी के तथ्यों की जानकारी लेगी. इसके साथ ही वहां पुलिसिया कार्रवाई के बाबत भी जानकारी लेगी.
बैठक में किसने क्या कहा
भ्रम फैला रही है राज्य सरकार : सुखदेव भगत
कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि यह सरकार भ्रम फैला रही है़ एक ओर स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के लिए जमीन अधिग्रहण की बात करती है, दूसरी ओर राज्य में अब तक पांच हजार स्कूलों को बंद कर दिया गया. विद्युतीकरण के लिए ग्रिड बनाने की बात हो रही है़
सरकार बताये कि कहां ग्रिड बनने में परेशानी हो रही है़ श्री भगत ने कहा कि टीएसी की बैठक में कभी भी जमीन अधिग्रहण के संशोधन का प्रस्ताव आया था़
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में भी छेड़छाड़ : बंधु
झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर सीएनटी-एसपीटी एक्ट में भी छेड़छाड़ किया गया है़ इससे यह कानून भी प्रभावित होगा. सीएनटी की धारा 40 और एसपीटी की धारा 20 प्रभावित होगी़ सरकार ने जानबूझ कर कानून में छेद करने का प्रयास किया है़ राज्य के आदिवासी-मूलवासी की जमीन छीनने की साजिश है़
षड्यंत्र कर रही है सरकार : अन्नपूर्णा
राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस राज्य में गरीबों और किसानों के साथ षड्यंत्र हो रहा है़ इनकी जमीन छीनने की साजिश की जा रही है़ जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी़ आगे की लड़ाई खुद जनता लड़ने के लिए तैयार है़ पूरे राज्य में सरकार के खिलाफ आक्रोश है़ सरकार को जनता की समस्याओं से लेना देना नहीं है़ इस राज्य को बर्बाद करने वाली नीतियां लायी जा रही है़ं
विपक्षी दलों ने चलाया जनसंपर्क अभियान
रांची : भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के खिलाफ पांच जुलाई को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दाैरान चेंबर ऑफ कॉमर्स, प्राइवेट स्कूल, टेंपो-रिक्शा यूनियन, फुटपाथ दुकानदार, ट्रक-बस ऑनर एसोसिएशन व डेली मार्केट दुकानदार संघ को पत्र सौंप कर पांच जुलाई के बंद में समर्थन देने का आग्रह किया गया.
अभियान में झाविमो के केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्र, जितेंद्र वर्मा, सुचिता सिंह, शिवा कच्छप, पंकज पांडेय, दीपू गाड़ी, भीम शर्मा, राकेश सिंह, नेहा सिंह,मो रॉकी, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, डॉ राजेश गुप्ता (छोटू), उमर खान, फैयाज साह, सुखलाल लोहरा, झामुमो नेता अंतु तिर्की, मुश्ताक आलम, सीपीआइ के अजय सिंह, सीपीआइ(एम)के भुनेश्वर केवट, नदीम खान, मासस के सुशांतो मुखर्जी आदि शामिल थे.
झारखंड बंद में राजद नेता भी होंगे शामिल
रांची : भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विपक्ष की ओर से पांच जुलाई को बुलाये गये झारखंड बंद में राजद नेता भी शामिल होंगे. यह निर्णय सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में हुई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया. प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी स्थापना दिवस मनाने के बाद बंद में शामिल होंगे.
नेताओं ने कहा कि सरकार गरीबों की जमीन छीनने की योजना बना रही है. पार्टी इसका विरोध हर स्तर पर करेगी. बैठक में पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, रामकुमार यादव, चंद्रशेखर भगत, सुरेश पासवान, चंद्रिका यादव, कपिलदेव यादव, राजकुमार भारती, मो हनीफ, उमेश चंद्र पांडेय, अमरेंद्र केशरी, शुभम कुमार, कौलेश्वर यादव आदि मौजूद थे.
राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने की बैठक
रांची : भूमि अधिग्रहण कानून-2013 में संशोधन एवं भाईचारे को नष्ट करने की साजिश के खिलाफ कई राजनीतिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं की बैठक सोमवार को भाकपा कार्यालय में हुई. इसमें पांच जुलाई की बंद को लेकर तैयारी की गयी. इसमें तय किया गया कि व्यावसायिक संगठनों, शिक्षण संस्थाओं व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन समेत रांची के तमाम नागरिकों से बंद को सफल बनाने की अपील की जायेगी.
इस रणनीति के तहत मंगलवार से प्रचार अभियान होगा और कई स्थलों पर नुक्कड़ सभा होगी. बैठक में जेएमएम के अंतु तिर्की, मुश्ताक आलम, कांग्रेस के शमशेर आलम व राजेश गुप्ता, जेवीएम के राजीव रंजन मिश्रा, राजद के डॉ मनोज, सीपीआइ के अजय कुमार सिंह, सीपीएम के सुखनाथ लोहरा, सीपीआइ एमएल के नदीम खान, एमसीसी के सुशांतो मुखर्जी आदि मौजूद थे.
रांची : बंद को सफल बनाने के लिए झाविमो युवा मोर्चा ने बनायी रणनीति
रांची : पांच जुलाई के बंद को सफल बनाने को लेकर झाविमो युवा मोर्चा ने सोमवार को बैठक की. इसमें बंद को सफल बनाने की रणनीति बनी. 19 अगस्त को जमशेदपुर में युवा सम्मेलन को भी सफल बनाने पर चर्चा हुई.
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि आंदोलन और कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड के युवाओं को अपने हक व अधिकार और सरकार की नीतियों के खिलाफ जगाने का प्रयास किया जायेगा. राज्य सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की रूपरेखा तय की गयी है.
सभी जिलाध्यक्ष को जिला सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर जिला कार्यसमिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं केंद्रीय पदाधिकारी ने संगठनात्मक चर्चा एवं भावी कार्यक्रम की चर्चा की.
बैठक में उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, विभा कुमारी, पवन कुमार साव, बजरंग गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजीव शर्मा, सुमित श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, महेंद्र कुमार वर्मा, सुभांश कुमार सिंह, जीतन कोल, राम मनोज साहू, मुन्ना बड़ाईक आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें