10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची व आसपास के 45 थाना और ओपी में 2994 स्थायी वारंट लंबित

28 जून तक पुलिस के पास 3044 स्थायी वारंट लंबित थे 29 जून को 50 स्थायी वारंटियों पर कार्रवाई हुई रांची : राजधानी व आसपास के 45 थाना और ओपी में वर्तमान में 2994 स्थायी वारंट (लाल वारंट) आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से लंबित हैं. पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं […]

28 जून तक पुलिस के पास 3044 स्थायी वारंट लंबित थे
29 जून को 50 स्थायी वारंटियों पर कार्रवाई हुई
रांची : राजधानी व आसपास के 45 थाना और ओपी में वर्तमान में 2994 स्थायी वारंट (लाल वारंट) आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से लंबित हैं.
पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है. इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा 30 जून को कार्रवाई के लिए विभिन्न थानों में लंबित स्थायी वारंट को लेकर तैयार रिपोर्ट से हुई है.
रिपोर्ट के अनुसार, रांची जिला के 45 थाना और ओपी में पहले से 2957 स्थायी वारंट लंबित थे. जून माह में पुलिस को 87 नये स्थायी वारंट मिले थे.
एसएसपी के निर्देश पर 29 जून की रात थानेदारों के नेतृत्व में लंबित स्थायी वारंट के निष्पादन के लिए अभियान चलाया गया, लेकिन पुलिस सिर्फ 50 स्थायी वारंटियों पर ही कार्रवाई कर सकी. सबसे अधिक लंबित वारंट 335 कोतवाली थाना के पास हैं.
थाना/ओपी लंबित वारंट
अरगोड़ा 58
बरियातू 211
चुटिया 106
डोरंडा 79
डेली मार्केट 17
गाेंदा 37
धुर्वा 62
हिंदपीढ़ी 203
जगन्नाथपुर 70
कोतवाली 335
लोअर बाजार 55
पंडरा 65
सदर 49
सुखदेवनगर 162
मेसरा 16
तुपुदाना 18
पुंदाग 01
खेलगांव 20
कांके 79
नामकुम 179
नगड़ी 62
ओरमांझी 59
रातू 40
चान्हो 20
लापुंग 54
खलारी 160
मांडर 45
बुढ़मू 01
टाटीसिलवे 03
थाना/ओपी लंबित वारंट
अनगड़ा 26
इटकी 26
सिल्ली 49
पिठोरिया 39
सिकिदिरी 24
मैकलुस्कीगंज 18
मुरी 30
बुंडू 78
तमाड़ 153
सोनाहातू 31
राहे 14
नरकोपी 35
दशमफॉल 03
ठाकुरगांव 03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें