Advertisement
अस्पतालों में दी जानेवाली सेवाओं की ब्रांडिंग जरूरी
अभियान निदेशक कृपानंद झा ने कहा रांची : नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में गुरुवार को ‘ओरिएंटेशन प्रोग्राम ऑफ डिस्ट्रिक्ट लेवल ऑफिशियल्स ऑन स्ट्रेंथेन एस्पिरेशनल एंड मॉडर्न हेल्थ डिस्ट्रिक्ट्स’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक कृपानंद झा ने कहा कि हमारे राज्य में 73 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पिछड़े […]
अभियान निदेशक कृपानंद झा ने कहा
रांची : नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में गुरुवार को ‘ओरिएंटेशन प्रोग्राम ऑफ डिस्ट्रिक्ट लेवल ऑफिशियल्स ऑन स्ट्रेंथेन एस्पिरेशनल एंड मॉडर्न हेल्थ डिस्ट्रिक्ट्स’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक कृपानंद झा ने कहा कि हमारे राज्य में 73 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पिछड़े जिले में हैं. इसमें दी जानेवाली सेवाओं की ब्रांडिंग करनी होगी. इस संबंध में सभी जिलों को चिट्ठी भेजी जा रही है.
यह भी कहा कि जिला अस्पताल में उच्च स्तरीय सुविधा देनी होगी, ताकि जो लोग बाहर इलाज करवाने जा रहे हैं वो जिला अस्पताल और अन्य केंद्रों पर इलाज के लिए आयें. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुने गये हैं. जहां ओरल हेल्थ, मेंटल हेल्थ और अन्य सुविधाएं दी जायेंगी. कार्यक्रम के दौरान श्री झा ने स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए जिलों से आये सिविल सर्जन और अन्य अधिकारियों को एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया.
एनएचएसआरसी पब्लिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन के सलाहकार और प्रमुख डॉ हिमांशु भूषण ने स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार मानकों के कई आयामों पर चर्चा की. कार्यक्रम में अजीत कुमार, डॉ नबोजीत रॉय, डॉ अजीत प्रसाद, डॉ दीपावली, डॉ वीणा सिन्हा, डॉ पुष्पा मारिया बेक, डॉ एलआर पाठक, समेत सभी जिला के सिविल सर्जन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement