Advertisement
रांची : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ पांच को बंदी, विपक्ष ने कसी कमर
रांची : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ पांच जुलाई की बंदी को लेकर विपक्षी पार्टियों ने कमर कस ली है़ बंद में झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, राजद सहित वामदल शामिल होंगे़ विपक्ष ने 24 घंटे का बंद बुलाया है़ बंद से पूर्व दो जुलाई को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में समन्वय […]
रांची : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ पांच जुलाई की बंदी को लेकर विपक्षी पार्टियों ने कमर कस ली है़ बंद में झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, राजद सहित वामदल शामिल होंगे़ विपक्ष ने 24 घंटे का बंद बुलाया है़ बंद से पूर्व दो जुलाई को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की रणनीति के साथ-साथ बंद को लेकर समीक्षा की जायेगी़
इधर बंद को लेकर विपक्षी पार्टियों ने जिला स्तर पर समन्वय समिति बनायी है़ बंद को सफल बनाने के लिए साझा अभियान चलाने पर सहमति बनी है़ पार्टियों ने भी अपने स्तर पर बंद को सफल बनाने का निर्देश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की दिया है़ जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों को इसमें लगाया गया है़ पार्टियों ने बंद के मद्देनजर प्रभारी बनाये है़ं प्रभारी को जिला में आंदोलन को लेकर समन्वय बनाने को कहा गया है़
क्या कहती हैं पार्टियां
दूसरे दलों के साथ समन्वय स्थापित कर पार्टी काम कर रही है़ कांग्रेस पूरी गंभीरता के साथ आंदोलन में लगी है़ बंद को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्षों को विशेष निर्देश जारी किया गया है़ जिला स्तर पर प्रभारी बनाये गये है़ं बंद अभूतपूर्व होगा़
राजीव रंजन प्रसाद, कांग्रेस प्रवक्ता
जिला स्तर पर साझा मुहिम चलायी जा रही है़ सभी विपक्षी दल अपने-अपने स्तर पर लगे है़ं दो जुलाई को समन्वय समिति की बैठक में इस पर विशेष चर्चा होगी़ बंद को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जायेगा. बंद से एक दिन पूर्व विशाल मशाल जुलूस निकाला जायेगा़ यह बंद ऐतिहासिक होगा़ इसमें सबकी भागीदारी होगी़
विनोद पांडेय, झामुमो प्रवक्ता
पार्टी पूरी ताकत के साथ इस आंदोलन में दूसरे दलों के साथ कदम मिला कर चल रही है़ जिला को विशेष निर्देश दिये गये है़ं पार्टी इसे आम लोगों का आंदोलन बनाने की मुहिम में जुटी है़ पार्टी की केंद्रीय टीम से लेकर जिला व प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता बंद में जुटेंगे़ यह बंद सरकार की आंख खोल देगा़ सरकार की नीतियों के खिलाफ व्यापक प्रतिरोध दिखेगा़
योगेंद्र प्रताप सिंह, झाविमो प्रवक्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement