13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में इलाज करा चुके हृदय रोगियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रांची : ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत रिम्स में इलाज करानेवाले राज्य के छह हृदय रोगियों से गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधी बात करेंगे. प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार द्वारा किये गये सफल एंजियोप्लास्टी के छह मरीजों का चयन किया गया है. मरीजों में नामकुम के अनिल श्रीवास्तव, कांके […]

रांची : ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत रिम्स में इलाज करानेवाले राज्य के छह हृदय रोगियों से गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधी बात करेंगे. प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार द्वारा किये गये सफल एंजियोप्लास्टी के छह मरीजों का चयन किया गया है.
मरीजों में नामकुम के अनिल श्रीवास्तव, कांके निवासी सुरेंद्र शाहदेव, हिनू निवासी कमल पांडेय, खलारी निवासी राजेश तूरी, गुमला निवासी केशव झा शामिल हैं. प्रधानमंत्री मरीजों से स्टेंट की कीमत निर्धारित होने के बाद मिले फायदे की जानकारी लेंगे. श्री मोदी उनसे यह भी मरीजों से पता करेंगे कि उनको स्टेंट व इलाज में कुल कितना खर्च आया है.
झाविमो नेता ने रिम्स से जानकारी मांगी
रांची : झाविमो महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष शोभा यादव ने रिम्स प्रशासन को आवेदन देकर पिछले दिनों हुई मौत की जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा कि मरीजों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है. रिम्स प्रशासन के तरफ से भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया. मौके पर पार्टी नेता पंकज पांडेय, एस जादूगर, दीपक यादव, ममता सेन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें