22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली-गोमिया चुनाव : झामुमो को वाम दलों का समर्थन, सुदेश महतो कल करेंगे नामांकन

आरएसएस-भाजपा की गति को रोकना आज के समय की जरूरत रांची :हजारीबाग के पूर्व सांसद सह पार्टी के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि आरएसएस-भाजपा की गति को रोकना आज के समय की जरूरत है. इसलिए सभी वामपंथी दल एकजुट होकर सिल्ली और गोमिया विधानसभा उप चुनाव में झामुमो के प्रत्याशियों के समर्थन […]

आरएसएस-भाजपा की गति को रोकना आज के समय की जरूरत

रांची :हजारीबाग के पूर्व सांसद सह पार्टी के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि आरएसएस-भाजपा की गति को रोकना आज के समय की जरूरत है. इसलिए सभी वामपंथी दल एकजुट होकर सिल्ली और गोमिया विधानसभा उप चुनाव में झामुमो के प्रत्याशियों के समर्थन करेंगे.

श्री मेहता शनिवार को वामदलों के प्रेसवार्ता में बोल रहे थे. कहा कि आज भाजपा-आरएसएस की राज में किसान-मजदूर, आदिवासी-दलित, छोटे व मझौले व्यवसायी, छात्र-युवा और महिलाएं सभी परेशान हैं. देश के मूल सवाल पीछे धकेल दिये गये हैं. राज्य में नफरत और फिरकापरस्ती को बढ़ावा दिया जा रहा है. माकपा सचिव मंडल सदस्य प्रकाश विप्लव ने कहा कि देश और झारखंड के अस्तित्व की हिफाजत करनी है.

इसके लिए किसी भी हाल में बीजेपी-आरएसएस को रोकना होगा. माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि हम सभी वामपंथी दल इस मामले में एक साथ हैं. इस मौके पर राजेंद्र यादव, महेंद्र पाठक, इफ्तिखार महमूद, पंचानन महतो, पीके पांडेय व अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे.

विधि-व्यवस्था के लिए पदाधिकारी व कर्मी प्रतिनियुक्त : इधर, सिल्ली उपचुनाव के दाैरान विधि-व्यवस्था व आदर्श चुनाव आचार संहिता के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह प्रतिनियुक्ति रांची उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे द्वारा की गयी है.

अनगड़ा सीअो जय प्रकाश करमाली को संपूर्ण अनगड़ा क्षेत्र, सिल्ली बीडीअो उदय कुमार को संपूर्ण सिल्ली, राहे सीअो छवि बाला बारला को संपूर्ण राहे, सोनाहातू सीअो किरण सोरेंग को संपूर्ण सोनाहातू के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं आदर्श चुनाव आचार संहिता कोषांग रांची में लघु सिंचाई के सहायक अभियंता सुनील कुमार वर्मा, कनीय अभियंता राहुल कुमार मिश्र व राकेश शरण को प्रतिनियुक्त किया गया है.

सिल्ली -गोमिया में प्रत्याशी देगी रालोसपा

पिस्कानगड़ी. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सिल्ली व गोमिया विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी. प्रदेश अध्यक्ष विजय महतो ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी नागमणि ने उक्त निर्णय लिया है. उन्होंने बताया की सिल्ली से ज्योति प्रसाद कोइरी व गोमिया से मोहम्मद सुल्तान प्रत्याशी बनाये गये हैं. नौ मई को दोनों उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे. सिल्ली व गोमिया विधानसभा में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का परचम लहरायेगा.

सुदेश कुमार महतो कल करेंगे नामांकन

रांची : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए शनिवार को किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. वहीं आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो सात मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इससे संबंधित जरूरी प्रक्रिया पार्टी द्वारा की जा रही है. शनिवार को एक निर्दलीय उम्मीदवार दीपक कुमार मांझी द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया. अब तक चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है. पूर्व में निर्दलीय अमित सिंह मुंडा, आजसू पार्टी के सुदेश कुमार महतो व झामुमो की अोर से सीमा देवी नामांकन पत्र खरीद चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें