9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 38 नगर निकाय के लिए कल पड़ेंगे वोट झारखंड. चुनाव प्रचार थमा, तैयारी पूरी

रांची : झारखंड के कुल 38 नगर निकायों में 16 अप्रैल को चुनाव होना है. इधर, शनिवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. कुल 34 निकायों में आम निर्वाचन, जबकि चार निकायों में उप निर्वाचन होंगे. अाम व उप निर्वाचन में कुल 22,12,137 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 10,39,496 महिलाएं हैं. […]

रांची : झारखंड के कुल 38 नगर निकायों में 16 अप्रैल को चुनाव होना है. इधर, शनिवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. कुल 34 निकायों में आम निर्वाचन, जबकि चार निकायों में उप निर्वाचन होंगे. अाम व उप निर्वाचन में कुल 22,12,137 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 10,39,496 महिलाएं हैं. आम निर्वाचन वाले निकायों में पांच नगर निगम, 16 नगर परिषद तथा 13 नगर पंचायत हैं.

महापौर/अध्यक्ष के कुल 34 पदों के लिए कुल 278 उम्मीदवार व उप महापौर/उपाध्यक्ष के कुल 34 पदों के लिए 320 प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर/अध्यक्ष के कुल उम्मीदवारों में से 122 तथा उप महापौर/उपाध्यक्ष के कुल प्रत्याशियों में से 23 महिलाएं हैं. वहीं, आम निर्वाचनवाले सभी नगर निकायों में वार्ड पार्षद/सदस्यों के कुल 724 पदों (25 के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद) के लिए 3961 प्रत्याशी चुनाव में किस्मत आजमायेंगे. इनमें से 1921 महिलाएं हैं.
38 नगर निकाय के…
उधर, उप निर्वाचन वाले झुमरी तिलैया नगर परिषद में महापौर/उपाध्यक्ष के एक पद तथा देवघर व धनबाद नगर निगम सहित विश्रामपुर नगर परिषद में वार्डं पार्षद के कुल चार पदों के लिए क्रमश: 20 व 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. इनमें महापौर/अध्यक्ष पद की दो तथा वार्ड पार्षद के लिए कुल 13 महिला उम्मीदवार हैं.
आम निर्वाचन वाले 1946 बूथ संवेदनशील
अाम निर्वाचन वाले सभी निकायों में वोटिंग के लिए कुल 2286 बूथ होंगे. इनमें से 1026 अति संवेदनशील तथा 920 संवेदनशील हैं. इस तरह कुल बूथों में से 1946 बूथ संवेदनशील व सिर्फ 340 बूथ सामान्य हैं. उधर, उप निर्वाचन वाले चार निकायों के कुल 103 बूथों में से सिर्फ तीन बूथ सामान्य श्रेणी के हैं. प्रशासन ने यहां के 39 बूथ को अति संवेदनशील तथा 61 को संवेदनशील माना है.
12,471 अतिरिक्त बल की तैनाती
4128 बलों की तैनाती रांची में की गयी
आम निर्वाचन के लिए कुल बूथ
2286
1026 संवेदनशील
उप निर्वाचन वाले कुल बूथ
103
100 संवेदनशील
िकस पद के लिए िकतने प्रत्याशी
महापौर/अध्यक्ष 278
उप महापौर/उपाध्यक्ष 320
वार्ड पार्षद 3961
कुल 25 वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें