20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : एयरपोर्ट से लेकर धुर्वा तक होगा पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम का होगा विस्तार

रांची : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी रांची में शुरू होनेवाले पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम के लिए क्षेत्र का विस्तार होगा. सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी. अपर मुख्य […]

रांची : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी रांची में शुरू होनेवाले पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम के लिए क्षेत्र का विस्तार होगा. सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी.
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मेन रोड से साइकिल शेयरिंग सेवा का विस्तार करते हुए इसे हवाई अड्डा, हिनू, डोरंडा, एचइसी और धुर्वा तक ले जाया जाये. इससे आमलोगों का आवागमन सुगम और सुदृढ़ होगा. साथ ही उन्होंने रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शहर के इन इलाकों में बननेवाले डॉक के लिए जगह चिह्नित करें. साथ ही पब्लिक प्लेस पर प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर भी लगाये जायें. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जिन इलाकों की सड़कें चौड़ी हैं और वहां अगर ट्रैफिक फास्ट है, तो उन सड़कों पर साइकिल लेन की मार्किंग किया जाये और कॉलेज के छात्रों को भी प्रचार-प्रसार के लिए प्रोत्साहित किया जाये.
एक टीम को भोपाल भेजने का निर्देश : राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि ये सेवा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेहतरीन तरीके से संचालित हो रही है, लेकिन कुछ खामियां भी हैं. लिहाजा, यहां इन खामियों को दूर कर रांची में इस सेवा को और फ्रेंडली बनाया जायेगा. इस क्रम में अपर मुख्य सचिव श्री सिंह ने कहा कि एक टीम का गठन कर भोपाल भेजिए, जो देखे कि कैसे ये सेवा आमलोगों के लिए लाभदायक साबित हो रही है.
कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर पर भी हुई चर्चा : बैठक में राजधानी में बननेवाले कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के निर्माण के दिशा में आगे बढ़ने पर चर्चा हुई. वहीं, स्मार्ट सिटी क्षेत्र में बन रहे अर्बन सिविक टावर और कन्वेंशन सेंटर के निर्माण में तेजी लाने और गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए क्लोज मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया. गौरतलब है कि इन दो प्रोजेक्ट का निर्माण एलएंडटी और शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनियां कर रही हैं. बैठक में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीईओ यतीन कुमार सुमन और कई अधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel