23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड राज्यसभा चुनाव : विपक्ष में 27 के आंकड़े छूने की जद्दोजहद, NDA की मात्र 5 वोटों पर टिकी नजर

रांची : राज्यसभा चुनाव के दो दिन बाकी है़ं 23 मार्च को मतदान के बाद चुनावी सस्पेंस खत्म होगा. इस बीच राज्यसभा चुनाव में तीन उम्मीदवारों ने मुकाबले को रोचक बना दिया है़. भाजपा से समीर उरांव और प्रदीप सोंथालिया मैदान में है़ं समीर उरांव की जीत तय है़ वह भाजपा की पहली प्राथमिकता वाले […]

रांची : राज्यसभा चुनाव के दो दिन बाकी है़ं 23 मार्च को मतदान के बाद चुनावी सस्पेंस खत्म होगा. इस बीच राज्यसभा चुनाव में तीन उम्मीदवारों ने मुकाबले को रोचक बना दिया है़.

भाजपा से समीर उरांव और प्रदीप सोंथालिया मैदान में है़ं समीर उरांव की जीत तय है़ वह भाजपा की पहली प्राथमिकता वाले प्रत्याशी है़ वहीं प्रदीप सोंथालिया के लिए आर या पार का मामला है़ दूसरी तरफ, कांग्रेस से विपक्ष के साझा उम्मीदवार धीरज साहू को 27 का जादुई आंकड़ा छूना है़ विपक्ष ने इस आंकड़े को छू लिया, तो राज्यसभा चुनाव में जीत पक्की होगी़ लेकिन 27 से कम वोट आये, तो फिर मामला फंस सकता है़ वहीं भाजपा के प्रत्याशी समीर उरांव के पास वोटिंग के बाद 20 सरप्लस वोट है़ं.

इन सबके बीच भानु प्रताप शाही और गीता कोड़ा ने पहले ही समर्थन की घोषणा की है़ इसके बाद भाजपा को 5 वोट ही जुगाड़ करने है़ं यूपीए में सेंधमारी और क्रॉस वोटिंग का भरोसा होगा़ हालांकि यूपीए में कई सॉफ्ट टारगेट है़ं चुनाव नजदीक आने के साथ शह-मात का खेल चल रह है़ धीरज साहू अपने वोटरों को समेट कर रखने के लिए परेशान हैं, तो सोंथालिया ने भी यूपीए की कमजोर कड़ी पर निगाह टिका रखा है़

मतदान से दूर रखने की भी रणनीति
एनडीए की रणनीति होगी कि विपक्ष के कुछ विधायक वोटिंग से दूर रहे़ं विपक्ष में नाराज विधायकों पर नजर होगी़ झारखंड में पहले भी विधायक पलटी मारते रहे है़ं यूपीए के दो-चार विधायक वोटिंग से दूर रहे, तो फिर नया खेल हो जायेगा़ फिलहाल तीन विधायक जेल में बंद है़ं एनोस एक्का को वोटिंग करने की अनुमति मिल गयी है़
क्या है पक्ष- विपक्ष का चुनावी समीकरण
भाजपा : 43
आजसू : 04
कुल : 47
निर्दलीय जिनका समर्थन है : भानु प्रताप शाही, गीता कोड़ा
कुल वोट : 49
इधर विपक्ष के पास आंकड़ा
झामुमो – 18
कांग्रेस – 07
झाविमो – 02
कुल – 27
इनका साथ मिला है : माले – राजकुमार यादव, मासस- अरूप चटर्जी, बसपा – कुशवाहा शिवपूजन महतो
कुल वोट : 30
अभी तय नहीं है : एनोस एक्का, पिछले राज्यसभा चुनाव में एनडीए के साथ गये थे़
विधायक जो जेल बंद हैं : संजीव सिंह, एनोस एक्का, साधु चरण महतो
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel