Advertisement
झारखंड : यह लेनिन के साथ पेरियार व आंबेडकर पर भी हमला है, NDA को बताया नेशनल डिजास्टर एलायंस
रांची : लेनिन की मूर्तियां तोड़नेवालों से पूछा जाना चाहिए कि लेनिन की मूर्ति बनी क्यों थी. तोड़नेवालों ने तमिलनाडु में पेरियार तथा उत्तर प्रदेश में आंबेडकर की मूर्तियां भी तोड़ी हैं. इन सबके बीच एक संबंध है. एक लिंक है. ये सभी गैर बराबरी के खिलाफ लड़नेवाले लोग थे. दरअसल, यह घटना लेनिन के […]
रांची : लेनिन की मूर्तियां तोड़नेवालों से पूछा जाना चाहिए कि लेनिन की मूर्ति बनी क्यों थी. तोड़नेवालों ने तमिलनाडु में पेरियार तथा उत्तर प्रदेश में आंबेडकर की मूर्तियां भी तोड़ी हैं. इन सबके बीच एक संबंध है. एक लिंक है.
ये सभी गैर बराबरी के खिलाफ लड़नेवाले लोग थे. दरअसल, यह घटना लेनिन के साथ-साथ पेरियार व आंबेडकर पर भी हमला है. भाजपा के लोगों को समझना चाहिए कि लेनिन आजादी के आंदोलन के प्रेरणास्रोत थे. भगत सिंह भी लेनिन से प्रेरित थे.
अंतिम समय में उन्होंने लेनिन को पढ़ने तथा इस बहाने उनके बीच संबंधों को अौर जीने की मोहलत मांगी थी. पर कुछ लोगों को यह बात समझ नहीं आती. अंगरेजों की मुखबिरी करनेवाले ऐसे ही लोग आज लेनिन की मूर्तियां तोड़ रहे हैं. भाकपा (मार्क्सवादी-लेनिनवादी या माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में संवाददाताअों से उक्त बातें कही. दीपंकर ने कहा कि त्रिपुरा की जीत के बाद भाजपा वहां तांडव कर रही है.
बिहार व उत्तरप्रदेश के उप चुनावों में जनता इसका जवाब देगी. इन राज्यों में माले के लोग भाजपा विरोधी पार्टियों का समर्थन करेंगे. उन्होंने एनडीए को नेशनल डिजास्टर एलायंस बताया. प्रेस कांफ्रेंस में दीपंकर के साथ माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद तथा शुभेंदू सेन भी उपस्थित थे.
माले का महाधिवेशन पंजाब में
दीपंकर ने बताया कि भाकपा (माले) का 10वां पार्टी अधिवेशन 23 से 28 मार्च तक पंजाब के मानसा में होगा. भाजपा मूर्तियां तोड़ रही है. हम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमा का अनावरण कर महाधिवेशन की शुरुआत करेंगे.
इसमें भारत सहित नेपाल व बांग्लादेश से 1500 पार्टी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. महाधिवेशन में भारत की बेरोजगारी, झारखंड में अनुसूचित क्षेत्रों के अधिकार तथा दिल्ली सहित देश भर में चल रहे नौजवानों के आंदोलन पर भी चर्चा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement