रांची : रांची सहित आसपास के इलाकों में अगले 48 घंटे तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आसमान में बादल नहीं रहेंगे.
बारिश की कोई आशंका नहीं है. लिहाजा होली का त्योहार शहरवासी पूरी मस्ती से मना सकते हैं. अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम में आद्रता अधिकतम 71 फीसद से न्यूनतम 25 फीसद रहा.
