रांची : होली की छुट्टियां शुरू हो गयी हैं. दूसरे शहरों में पढ़ रहे, नौकरी कर रहे लोग अपने-अपने घरों का रुख कर रहे हैं. होली रंगों का त्योहार है, त्योहार का आनंद तो पूरे परिवार के साथ है. इस होली बहुत सारे छात्र घर नहीं जा पा रहे हैं. प्रभात खबर डॉट कॉम ने रांची के लोवाडीह स्थित चंदन क्लासेज में ऐसे ही कुछ छात्रों से बातचीत की है.इस दौरान छात्रों ने होली से जुड़ी अपनी यादें साझा की.
इस लाइव बातचीत में छात्रों ने अपनी सबसे यादगार होली का जिक्र किया. छात्रों के अलावा शिक्षक चंदन ने भी कहा, हमें भी इन छुट्टियों में ही वक्त मिलता है परिवार के साथ कुछ समय बिताने का. लेकिन इस बार कई छात्र ऐसे हैं, जो परीक्षा की वजह से घर नहीं जा पा रहे.