15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : 3 नक्सली कांडों को एनआइए ने किया टेकओवर, अबतक 17 उग्रवादियों की संपत्ति हो चुकी है जब्त

II प्रणव II रांची : केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआइए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) ने तीन नक्सली कांडों का टेकओवर कर जांच शुरू कर दी है. इनमें रांची, चतरा और लातेहार जिले से जुड़ा एक-एक मामला शामिल है. उक्त मामलों में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप, टीएसएसपी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू, आक्रमण और कोहराम के […]

II प्रणव II
रांची : केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआइए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) ने तीन नक्सली कांडों का टेकओवर कर जांच शुरू कर दी है. इनमें रांची, चतरा और लातेहार जिले से जुड़ा एक-एक मामला शामिल है.
उक्त मामलों में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप, टीएसएसपी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू, आक्रमण और कोहराम के अलावा भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग आरोपी हैं. जांच पूरी होते ही सभी की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई एजेंसी करेगी.
उल्लेखनीय है कि उक्त तीनों मामलों का चयन एनआइए और झारखंड पुलिस ने संयुक्त रूप से किया था. इसके बाद इसका प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था. मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद एनआइए ने मामलों को टेकओवर किया.
17 उग्रवादियों की संपत्ति हो चुकी है जब्त
– अभिजीत यादव उर्फ बनवारी उर्फ महावीर, भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर
– तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप, पीएलएफआई उग्रवादी
-रोहित यादव, भाकपा माओवादी
-अमर सिंह भोक्ता उर्फ कोहराम, टीएसपीसी
– कमलेश गंझू, टीएसपीसी
– आक्रमण जी,उर्फ रवीन्द्र गंझू, टीएसपीसी
– दिनेश गोप, पीएलएफआई सुप्रीमो
– नुनुचंद महतो उर्फ नुमा उर्फ गांधी,भाकपा माओवादी
– रणविजय महतो उर्फ नेपाल महतो उर्फ संजय भाकपा माओवादी
– जीदन गुड़िया, पीएलएफआई, उग्रवादी
– सत्यनारायण रेड्डी, भाकपा माओवादी, एक करोड़ का इनामी
– कुंदन यादव उर्फ शहदेव यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव भाकपा माओवादी
– रौशन जी उर्फ रौशन साव उर्फ अजय प्रसाद, टीएसपीसी
– भीखन गंझू उर्फ दीपक भोक्ता, टीएसपीसी
– श्याम भोक्ता उर्फ डीसी, टीएसपीसी
– गुज्जू गोप उर्फ श्याम गोप उर्फ दादा उर्फ गुरुजी, पीएलएफआई
– मनोज कुमार, भाकपा माओवादी
केस एक
पेट्रोल पंप पर मिला था दिनेश गोप का 25 लाख
रांची के बेड़ो में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का 25 लाख रुपये 10 नवंबर 2016 को पुलिस ने पकड़ा था. इस मामले में बेड़ो थाने में 17 सीएलए और यूपीए एक्ट के तहत कांड संख्या 67/16 दर्ज किया गया था.
केस दो
लातेहार में मिला था छोटू खरवार का तीन लाख रुपये
भाकपा माओवादी छोटू खरवार का तीन लाख रुपये लातेहार में उस वक्त पकड़ा गया था, जब उसका सहयोगी पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. इस मामले में लातेहार थाने में 21 दिसंबर 2016 को कांड संख्या 161/16 दर्ज किया गया था.
केस तीन
टंडवा में जब्त हुआ था ब्रजेश व सहयोगियों का 1.50 करोड़
टीएसएसपी सुप्रीमाे ब्रजेश गंझू व उसके सहयोगियों का करीब 1.50 करोड़ रुपये चतरा पुलिस ने टंडवा में 11 जनवरी 2016 को जब्त किया था. इस मामले में टंडवा थाने में मामला दर्ज है़ इसमें ब्रजेश गंझू, आक्रमण, कोहराम, छोटू सिंह, मंटू आदि को आरोपी बनाया गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel