21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : ….जब लालू ने वेलेंटाइन डे को बताया बेफिजूल डे

रांची : चारा घोटाला में जेल में बंद बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद बुधवार को सीबीआइ की दो अदालत में पेश हुए. अदालत से निकलने के बाद पत्रकारों से उन्होंने बात की. उन्होंने एक सवाल के जवाब में वेलेंटाइन डे को बेफिजूल डे बताया. उन्होंने कहा आज महाशिवरात्रि है. आज भगवान शिव व माता पार्वती […]

रांची : चारा घोटाला में जेल में बंद बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद बुधवार को सीबीआइ की दो अदालत में पेश हुए. अदालत से निकलने के बाद पत्रकारों से उन्होंने बात की. उन्होंने एक सवाल के जवाब में वेलेंटाइन डे को बेफिजूल डे बताया. उन्होंने कहा आज महाशिवरात्रि है.
आज भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह का दिन है. देवघर सहित पूरे देश में शिव की बारात में भूत-बैताल शामिल होंगे और उसके बाद शिव-पार्वती का विवाह होगा. उन्होंने कहा कि आज मैं जेल में शिव-पार्वती की पूजा करके आया हूं.
उन्होंने कोडरमा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या को दुखद बताया. कहा कि यह काफी वीभत्स घटना है़ सरकार घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी को पकड़ने के बाद उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाये. बिहार उपचुनाव में जदयू द्वारा चुनाव नहीं लड़ने के मामले में उन्होंने कहा कि मामले को देखने के बाद ही वे कुछ कह पायेंगे़ लालू ने उपचुनाव में टिकट बंटवारे पर पूछे जाने पर चुटकी ली और पत्रकारों से कहा कि तुमलोग चुनाव लड़ोगे क्या. इस दौरान विधायक भोला प्रसाद, राजद प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, झारखंड महासचिव मनोज पांडेय, पिंकी यादव, अाशुतोष कुमार सहित कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे़
दो की होनी थी गवाही पर एक ही पहुंचे
लालू प्रसाद बुधवार को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला आरसी-47 ए/ 96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार व दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामला आरसी-38 ए/ 96 मेें सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंंह की अदालत में पेश हुए. डाेरंडा कोषागार मामले में अभियोजन की ओर से गवाही चल रही है.
वरीय विशेष लोक अभियोजक वीएमपी सिंह ने बताया कि बुधवार को अभियोजन की ओर से दो गवाहाें की गवाही होनी थी़ इसमें अारटीओ जलपाइगुड़ी ने ऑफिशियल काम का हवाला देते हुए अदालत में उपस्थित नहीं हो पाने का आवेदन दिया.
दूसरी गवाही दिल्ली सरकार के ऑटो रिक्शा ब्रांच के लाइसेंस अधिकारी की होनी थी़ ऑटो रिक्शा ब्रांच लाइसेंस ऑथिरिटी के रिकॉर्ड कीपर देवेंदर कुमार ने 471 वें गवाह के रूप में गवाही दी़ उन्होंने लाइसेंसिंग ऑथोरिटी द्वारा वर्ष 1999 में सीबीआई को लिखे गये पत्र का सत्यापन किया. उन्होंने बताया कि पत्र में जिन वाहनों के नंबर की सूचना दी गयी थी, वे सभी ऑटो रिक्शा के है़ं
गवाह बदल दिये गये, नहीं करूंगा जिरह : अधिवक्ता
इधर, बचाव पक्ष के अधिवक्ता की ओर से अदालत को लिखित आवेदन दिया गया़ आवेदन में लिखा गया है कि जिन गवाहों को सम्मन किया गया था, वे नहीं आये़ उनके बदले में अन्य व्यक्ति को गवाही के लिए भेजा गया. इसलिए वह गवाह से जिरह नहीं करेंगे. यह मामला डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel