रांची : आइआरबी की परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते 17 दिसंबर, 2017 को पकड़े गये छात्रों को ब्लूटूथ और अन्य गैजेट उपलब्ध कराने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को शशिकांत नामक युवक को गिरफ्तार किया. वह इचाक का रहनेवाला है. शशिकांत से दिन में कोतवाली डीएसपी ने पूछताछ की. लेकिन उसने खुद को […]
रांची : आइआरबी की परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते 17 दिसंबर, 2017 को पकड़े गये छात्रों को ब्लूटूथ और अन्य गैजेट उपलब्ध कराने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को शशिकांत नामक युवक को गिरफ्तार किया. वह इचाक का रहनेवाला है. शशिकांत से दिन में कोतवाली डीएसपी ने पूछताछ की. लेकिन उसने खुद को निर्दोष बताया है. उसने खुद को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनेवाला साधारण छात्र बताया. पुलिस शशिकांत की संलिप्तता पर जांच कर रही ही है.
इसलिए पुलिस अधिकारियों ने अभी शशिकांत की गिरफ्तारी या उसे कहां से पकड़ा है, इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शशिकांत पूर्व में हजारीबाग से जेल जा चुका है. वह पूर्व में टेट की परीक्षा में नकल करने के आरोप में पकड़ा गया था. तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर को आरआरबी के तीसरे चरण की परीक्षा थी. इस दौरान गोंदा और हिंदपीढ़ी पुलिस ने नकल करने के आरोप में राकेश, विकास, सिकंदर, ज्वाला और रकीब को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सिकंदर, राकेश और विकास ने पुलिस को बताया था कि उसे गैजेट अन्नू नामक युवक ने दिये थे. अन्नू को गैजेट और ब्लूटूथ हजारीबाग के इचाक निवासी शशिकांत से मिले थे. शशिकांत से सिकंदर की मुलाकात परीक्षा के एक दिन पहले अर्थात 16 दिसंबर को हजारीबाग के कनेहरी पहाड़ के पास हुई थी. तब यह भी बात सामने आयी थी कि गैजेट और ब्लूटूथ तैयार करने का काम बिहार के गिरोह ने किया था.
शशिकांत का उनसे पहले से संपर्क था. उसकी गिरफ्तारी के बाद बिहार से जुड़े गिरोह के नाम उजागर होने की संभावना बढ़ी थी. पुलिस शशिकांत के मोबाइल नंबर की भी जांच कर रही है, ताकि इस बात का सत्यापन किया जा सके कि उसके संपर्क किन लोगों के साथ रहे हैं.
आइआरबी परीक्षा में नकल का मामला
इचाक का रहनेवाला है शशिकांत पूछताछ में खुद को बताया निर्दोष
नकल करते पकड़ा गया सिकंदर ने बताया था शशिकांत का नाम