उद्घाटन. किसान मेला एग्रोटेक-18 शुरू, किसानों की उन्नति पर होगा जोर
Advertisement
रांची : बीएयू को मॉडल संस्थान बनायें : राज्यपाल
उद्घाटन. किसान मेला एग्रोटेक-18 शुरू, किसानों की उन्नति पर होगा जोर नये काॅलेजों के लिए 435 पद किये गये हैं स्वीकृत पठारी कृषि पुस्तक का विमोचन किया गया रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अच्छे शिक्षक भी तैयार होने चाहिए. इसके लिए संस्थान […]
नये काॅलेजों के लिए 435 पद किये गये हैं स्वीकृत
पठारी कृषि पुस्तक का विमोचन किया गया
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अच्छे शिक्षक भी तैयार होने चाहिए. इसके लिए संस्थान भी अच्छा होना चाहिए. बीएयू राज्य का एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय है. इसको मॉडल बनाया जाना चाहिए. यहां अभी भी कई कमियां हैं. इसे दूर करने से ही संस्थान बदलेगा. श्रीमती मुर्मू शनिवार को बीएयू में तीन दिनी किसान मेला एग्रोटेक-2018 का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रही थीं.
राज्यपाल ने कहा कि बीएयू के अंतर्गत पांच नये कॉलेज बन गये हैं. इसका 90 फीसदी काम पूरा हो गया है. शेष 10 फीसदी काम के लिए राज्य सरकार ने 179 करोड़ रुपये दिये हैं. इससे अगले साल से वहां पढ़ाई शुरू हो जायेगी. सभी कॉलेजों में हॉस्टल का निर्माण भी होना चाहिए. मुख्यालय में एक अच्छा ऑडिटोरियम होना चाहिए. इस मुद्दे पर सीएम से भी बात हुई है. उम्मीद है अगले साल इसका निर्माण शुरू हो जायेगा. पूरे कैंपस की चहारदीवारी तथा अच्छा लाइब्रेरी भी होना चाहिए.
2025 तक राज्य को आर्गेनिक बनाना है : राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम हो रहा है. इस दिशा में राज्य सरकार का प्रयास भी जारी है. हर साल बजट बढ़ाया जा रहा है. पानी बचाने के लिए काम हो रहे हैं. अन्य विभागों के साथ तालमेल बना कर काम हो रहा है. केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर तालमेल से काम हो रहा है. सरकार तालाबों का जीर्णोद्धार करा रही है. वहां मछली पालन भी होगा. अगले साल तक राज्य मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर होकर निर्यात भी करने लगेगा. बंजर भूमि पर जैविक खेती शुरू करायी जा रही है. सरकार का लक्ष्य 2025 तक झारखंड को जैविक राज्य बनाना है. सरकार रासायनिक खादों से होने वाली परेशानी दूर करना चाहती है.
जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी
बीएयू के कुलपति डॉ पी कौशल ने कहा कि चालू सत्र में पांच नये महाविद्यालय खोले गये हैं. विद्यार्थियों के नामांकन की संख्या भी बढ़ायी गयी है. अभी शिक्षकों की कमी है. उम्मीद है कि जल्द ही कमी दूर हो जायेगी. नये महाविद्यालयों के लिए 435 शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का पद स्वीकृत किया गया है. पिछले एक साल में कई नये काम हुए हैं. इसका फायदा किसानों को मिल रहा है. कार्यक्रम का संचालन शशि और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ जगरनाथ उरांव ने किया.
किसान सम्मानित, पुस्तक का विमोचन
इस मौके पर अतिथियों ने सांकेतिक रूप से अच्छा काम करने वाले किसानों को सम्मानित किया. इसमें साहेबगंज के ऊदू शेख, पूर्वी सिंहभूम के यदुनाथ गोराई व अनिता मुर्मू, चतरा के वीरेंद्र कुमार, बोकारो के भगत मुर्मू शामिल थे. इस मौके पर पठारी कृषि पुस्तक का विमोचन किया.
कृषि मंत्री ने किया उद्यान मेले का उद्घाटन
कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने उद्यान मेले का उद्घाटन किया. इसमें कई वेराइटी की सब्जियां या फल लाये गये थे. एक-एक स्टॉल जाकर मंत्री ने योजनाओं और कार्यों की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement