रांची :पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड मामले में आरोपी पूर्व मंत्री राजा पीटर के लाइ डिटेक्टर टेस्ट के आवेदन पर 25 जनवरी को सुनवाई एनआईए की विशेष न्यायालय में सुनवाई होगी. एनआईए द्वारा दायर अनुमति याचिका पर सोमवार को सुनवाई टल गयी. वहीं, कोर्ट ने राजा पीटर की न्यायिक हिरासत की अवधि 25 तारीख तक बढ़ा दी है.
विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या नौ जुलाई 2008 को बुंडू थाना से डेढ़ किलोमीटर दूर एक स्कूल में हुई थी. वह वहां छात्रों को पुरस्कार देने के बाद उन्हें और शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे.विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने 8 अक्टूबर को झारखंड के पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर (राजा पीटर) को गिरफ्तार कर लिया था.
रमेश सिंह मुंडा की सुरक्षा में तैनात रहे धनबाद के भौंरा ओपी में पदस्थापित जमादार शेषनाथ सिंह खरवार को भी गिरफ्तार किया गया था. शेषनाथ सिंह खरवार ने विधायक रमेश सिंह मुंडा की गतिविधियों की जानकारी नक्सलियों को दी थी. इसके बाद नक्सलियों ने रमेश सिंह मुंडा की हत्या की थी.