18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुकुरहुटू में “102 करोड़ की लागत से होगा अंतरराज्यीय बस अड्डा का निर्माण

रांची: रांची के सुकुरहुटू में 102 करोड़ की लागत से इंटर स्टेट बस टर्मिनल (अंतरराज्यीय बस अड्डा) का निर्माण किया जायेगा. इस हाइटेक बस स्टैंड पर यात्री सुविधा की वे सभी सुविधाएं होंगी, जो देश के बड़े-बड़े शहरों के बस टर्मिनल पर होती हैं. मंगलवार को इस संबंध में स्टेक होल्डर की बैठक नगर निगम […]

रांची: रांची के सुकुरहुटू में 102 करोड़ की लागत से इंटर स्टेट बस टर्मिनल (अंतरराज्यीय बस अड्डा) का निर्माण किया जायेगा. इस हाइटेक बस स्टैंड पर यात्री सुविधा की वे सभी सुविधाएं होंगी, जो देश के बड़े-बड़े शहरों के बस टर्मिनल पर होती हैं. मंगलवार को इस संबंध में स्टेक होल्डर की बैठक नगर निगम सभागार में हुई.


बैठक में दिल्ली की डीआइएमटीएस कंपनी ने प्रस्तावित बस टर्मिनल का खाका निगम अधिकारियों के समक्ष रखा. कंपनी के लोगों ने बताया कि यहां पर 15 एकड़ क्षेत्रफल में बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा. हालांकि, कंपनी के इस प्रेजेंटेशन पर निगम अधिकारियों ने आपत्ति भी जतायी. कहा कि कंपनी यहां यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करे. सुविधाएं ऐसी हों, जिसका उपभोग आम यात्री भी कर सकते हैं. मेयर आशा लकड़ा ने इसमें पर्याप्त संख्या में शौचालय, विश्रामगृह, दिव्यांग व महिलाओं के लिए अलग से शौचालय, स्नानागर, पीने के पानी की मुकम्मल व्यवस्था करने का आदेश दिया.
बड़ा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का डीपीआर भी पेश : कार्यक्रम में बड़ा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का भी डीपीआर पेश किया गया. इसमें जुडको के अधिकारियों ने बताया कि किस प्रकार से सेवा सदन अस्पताल के समीप के खाली पड़े भूखंड को चिल्ड्रेन पार्क पर अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा. इस पर डिप्टी मेयर ने कहा कि जब तालाब का सौंदर्यीकरण होगा, तो काफी संख्या में लोग यहां घूमने आयेंगे. इसलिए बेहतर होगा कि इस सड़क को लोगों के आगमन को देखते हुए चौड़ा किया जाये. ताकि भविष्य में इस सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. बैठक में नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि सहित निगम के अभियंता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel