खलारी. प्रखंड की बमने पंचायत अंतर्गत मनातु निवासी किसान लोकन महतो, पिता स्व. श्रीराम प्रसाद महतो, ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर 1,07,100 रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो गये. पीड़ित के अनुसार, मोबाइल नंबर 9229423791 से कॉल कर साइबर ठग ने खुद को कुसुम योजना का अधिकारी बताया और सोलर सिंचाई मोटर, महिन्द्रा ट्रैक्टर तथा 3,09,500 रुपये की नकद राशि दी जाने का झांसा दिया. वहीं योजना के नाम पर रजिस्ट्रेशन शुल्क स्वरूप 29,100 रुपये की मांग की गयी, जिसे उन्होंने एसबीआइ डकरा शाखा के अपने खाता से रिया मिश्रा के नाम के खाता संख्या 4130553671 में जमा कर दिया. इसके बाद मोबाइल नंबर 9229423791, 9274058395 तथा व्हाट्सएप नंबर 9334367464 से लगातार कॉल कर अलग-अलग किस्तों में भुगतान करने का दबाव बनाया गया. पीड़ित ने फोन-पे के माध्यम से क्रमशः 16,200 रुपये, 1,800 रुपये, 2,000 रुपये, 20,000 रुपये, 20,000 रुपये और 18,000 रुपये भेज दिये. कुल मिला कर उनसे 1,07,100 रुपये की ठगी की गयी. घटना 13 नवंबर की बतायी जा रही है. हद तो तब हो गयी, जब ठगी के बाद भी आरोपी विभिन्न प्रक्रियाओं के नाम पर और राशि मांगते रहे. वहीं ठगी का एहसास होने पर लोकन महतो खलारी थाना पहुंचे, जहां थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने उन्हें जिला साइबर अपराध शाखा में आवेदन देने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. खलारी थाना द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, बावजूद इसके ग्रामीण लगातार साइबर अपराधियों का शिकार बनते जा रहे हैं.
साइबर ठग ने खुद को कुसुम योजना का अधिकारी बता कर झांसा दियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

