रांची : बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच लालू यादव से जब रांची एयरपोर्ट में यह सवाल पूछा गया कि क्या तेजस्वी मंत्री पद से इस्तीफा देंगे ? राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भड़क उठे और कहा -आप जितवाये हैं क्या, जो जितवाया है वो समझेगा. इसके बाद लालू प्रसाद यादव पटना रवाना हो गये.
Advertisement
तेजस्वी के इस्तीफे के सवाल पर भड़के लालू , कहा- आप जितवाये हैं क्या ?
रांची : बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच लालू यादव से जब रांची एयरपोर्ट में यह सवाल पूछा गया कि क्या तेजस्वी मंत्री पद से इस्तीफा देंगे ? राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भड़क उठे और कहा -आप जितवाये हैं क्या, जो जितवाया है वो समझेगा. इसके बाद लालू प्रसाद यादव पटना रवाना हो गये. गौरतलब […]
गौरतलब है कि तेजस्वी मामले को लेकर जदयू ने राजद को चार दिन का अल्टीमेटम दिया है.बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में विशेष सीबीआई जज की अदालत में पेशी के लिए आये थे.
लालू यादव को लगातार लगाना पड़ रहा है रांची का चक्कर
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में लगातार रांची का चक्कर लगा रहे हैं. कल लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला से जुड़े तीन मामलों में सीबीआई की तीन अलग -अलग अदालतों में हाजिर हुए .ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विशेष सीबीआइ अदालत चारा घोटाला मामले की दैनिक आधार पर सुनवाई कर रही है. इस सिलसिले में लालू यादव को हर दिन कोर्ट में पेश होना होता है. इसलिए आजकल उनका ज्यादा वक्त रांची में ही बीत रहा है.
ज्ञात हो कि कोर्ट में पेशी के लिए वह बुधवार की शाम को ही रांची आ गये थे. रांची पहुंचने के बाद उन्होंने झारखंड की स्थिति पर अपनी पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा की.राजद सुप्रीमो ने मीडिया से भी बात की, लेकिन उन्होंने आग्रह किया कि कोई भी प्रेसकर्मी उनके साथ बातचीत की वीडियो न बनाये. उन्होंने कहा कि जिसे जो बात करनी हो, कर ले, लेकिन कोई उनका वीडियो न बनाये. यह अच्छा नहीं लगता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement