पतरातू. योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया (वाइएसएस) ने 23 से 35 आयु वर्ग के लिए युवा साधक संगम का आयोजन रांची के योगदा आश्रम में किया गया. संस्था से जुड़े सौम्यनंदा ने बताया कि यह संगम युवा साधकों को संतुलित व आध्यात्मिक जीवनशैली अपनाने का अवसर देता है. रविवार को पतरातू लेक रिसोर्ट के पर्यटन विहार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने आत्मिक शांति का अनुभव किया. इस आयोजन में पूरे भारत से सैकड़ों युवा जुटे. उन्होंने परमहंस योगानंद की शिक्षाओं को गहराई से आत्मसात किया. कार्यक्रम की रूपरेखा युवा सेवा विभाग ने तैयार की थी. युवा साधक संगम में हठ योग सत्र, खेलकूद व मनोरंजक गतिविधियों और आध्यात्मिक पिकनिक का आयोजन किया गया. युवाओं को संगठन व समाज की सेवा में अपने कौशल व अनुभव लगाने का भी अवसर मिला. आयोजकों ने कहा कि संगम युवाओं को न केवल तनाव और चिंताओं से मुक्त करने का माध्यम है, बल्कि उन्हें अपने जीवन के गहरे उद्देश्य और शांति के केंद्र से जोड़ने का प्रयास भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

