14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात व्यवस्था को लेकर छावनी परिषद कार्यालय में बैठक

यातायात व्यवस्था को लेकर छावनी परिषद कार्यालय में बैठक

गुमटी व ठेला को पीछे हटा कर यातायात को बनाया जायेगा सुगम :::सड़क के किनारे मिट्टी, नालियों से निकलनेवाली गंदगी की होगी सफाई रामगढ़. दुर्गा पूजा को देखते हुए यातायात व्यवस्थित कराने के लिए बुधवार को छावनी परिषद कार्यालय के सीइओ अनंत आकाश ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता सीइओ अनंत आकाश ने की. बैठक में यातायात थाना प्रभारी गजेंद्र पांडेय, टैक्सी संचालक संघ के अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन के अध्यक्ष अमीत सिन्हा, आजसू पार्टी के छोटू पटेल, कार्यालय अधीक्षक एसएन राव मौजूद थे. इस दौरान, शहर में यातायात व्यवस्था में होनेवाली परेशानियों पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि नवरात्र महोत्सव में यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए मुख्य सड़क पर होनेवाली कई परेशानियों के समाधान करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि सड़क किनारे लगायी जानेवाली सब्जी सहित अन्य दुकानों के कारण यातायात में परेशानी होती है. गुमटी व ठेला को पीछे हटाने से मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन आसानी से होगा. इसके बाद ठेला, गुमटी सहित अन्य दुकानों को पीछे कराया जायेगा. सड़क के किनारे मिट्टी, नालियों से निकलनेवाली गंदगी की भी साफ-सफाई बेहतर होनी चाहिए. वाहनों के पार्किंग स्थल पर भी चर्चा की गयी. कई स्थानों पर पार्किंग के लिए स्थान का चयन किया गया. यातायात थाना प्रभारी गजेंद्र पांडेय व यूनियन के प्रतिनिधियों ने मुख्य सड़क के संभावित जाम वाले स्थलों का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel