पतरातू. कटिया बस्ती के गरेवाटांड़ में आयोजित रुद्र महायज्ञ सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शुक्रवार को ध्वजारोहण सह नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वैदिक मंत्रोच्चार व जयघोष के बीच निकले नगर भ्रमण में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. नगर भ्रमण में विधायक रोशन लाल चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. विधायक व आयोजन समिति के सदस्यों ने विधि-विधान से धर्म ध्वजा फहराया. विधायक ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में भाईचारा, सद्भाव व सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने भगवान शिव से क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. समिति के संरक्षक सह मुखिया किशोर कुमार महतो ने बताया कि ध्वजा रोहण के साथ महायज्ञ की औपचारिक शुरुआत हो गयी है. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा निकाली गयी आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया. सात दिवयीय यज्ञ 23 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

