रामगढ़. रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चुटूपालू में गुरुवार को आचार्य विनोबा भावे जयंती पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार पांडेय, परीक्षा नियंत्रक चिंता शर्मा ने की. प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने कहा कि आचार्य विनोबा भावे का जीवन देश के सबसे कमजोर लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित था. मौके पर शिवानी कुमारी, आकाश, अनिल दास, संदीप प्रसाद, रानी परवीन, विद्या कुमारी व चिंता कुमारी शर्मा मौजूद थे. रामगढ़ कॉलेज में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन : रामगढ़ कॉलेज में गुरुवार को सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ रत्ना पांडेय, प्रभारी प्राचार्य डॉ आरबीपी देव, रामगढ़ महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो सरिता सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ अनामिका, डॉ कामना राय, डॉ प्रीति कमल, डॉ बलवंती मिंज, प्रो विजेता तिग्गा, प्रो बीरबल महतो ने की. आचार्यों ने कहा कि हमारे विद्यार्थी काफी प्रतिभावान हैं. मंच संचालन फरहान व सपना ने किया. मौके पर गायक राम, तान्या मिर्धा, चित्रा मिर्धा, सिया, रिया, हिमांशु, सौरभ, टीना, संदीप, जलंधर, हिमांशु दास, सुमित, सोएब, इशिका, र्गेसी, जीत, रानी, प्रिया रानी, संदीप, आंचल, मिश्रा, उत्तम, विशाल, तारा, स्नेहा, श्रुति, जीनत परवीन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

