रामगढ़ डीडीसीएमसी, दिशा की बैठक में लिये गये कई निर्णय फोटो फाइल 19आर-7- बैठक में सांसद, विधायक, उपायुक्त व अन्य पदाधिकारी. जिले में पोटो हो खेल विकास योजना के तहत संचालित खेल मैदानों का होगा कायाकल्प रामगढ़. रामगढ़ डीडीसीएमसी, दिशा की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. रामगढ़ जिले में संचालित विकास कार्यों की जानकारी ली गयी. सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित प्रोजेक्ट पाठ्य पुस्तक वितरण की अनियमितता को दूर करने, मध्याह्न भोजन को लेकर विद्यालयों में निर्धारित रोस्टर का पालन अधिकारी सुनिशचित कराये. विद्यालयों के दीवारों पर मध्याह्न भोजन का रोस्टर अंकित करना अनिवार्य होगा. आंगनाबाड़ी केंद्रो का सरकारी भवनों में संचालित करने का भी निर्देश दिया गया. पोटो हो खेल विकास योजना के तहत संचालित खेल मैदानों की सूची व वर्तमान स्थिति के साथ हो रहे उपयोग की जानकारी मांगी गयी. ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिये जिला प्रशासन को जनप्रतिनियाें द्वारा सुझाव दिये गये. रामगढ़ सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की गयी. सामान्य प्रसव के प्रचार-प्रसार नियमित टीकाकरण अभियान, ट्रामा सेंटर को बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया गया. एनएचएआइ के अधिकारियों को चुट्टूपालू घाटी में दुर्घटना रोकने के उपायों पर हो रहे कार्यों को पूरा करने के लिये कहा गया. चरही घाटी में स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. विद्युत आपूर्ति ट्रांसफार्मर मरम्मति और नये कनेक्शन देने में बिजली विभाग के अधिकारी प्राथमिकता तय करे. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे कार्याों की समीक्षा की गयी. जर्जर सड़कों का सर्वे करके कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विकास को उपलब्ध करायें. सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य पेंशन योजनाओं की जानकारी ली गयी. मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को राशि भुगतान में होनेवाली परेशानियों को दूर करने को कहा गया. जेएसएलपीएस के संगठनों को मजबूत करने राेजगार से अधिक से अधिक जोड़ने, सखी मंडलों को मिल रहे लाभ समय पर देने का निर्देश दिया गया. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी ली गयी. विभिन्न समस्याओं के कारण बंद पड़े जलापूर्ति योजनाओं को सर्वे करने के लिये कहा गया. योजनाबद्ध तरीके से सभी जलापूर्ति योजनाओं की मरम्मति सुनिश्चित करने का भी निर्देश जारी किया गया. दिशा की बैठक में विधायक ममता देवी, विधायक तिवारी महतो, विधायक रोशनलाल चौधरी, उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सभी विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

