केदला. सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के झारखंड 15 नंबर कॉलोनी व लइयो कॉलोनी में इन दिनों हो रहे क्वार्टर मरम्मत में अनियमितता को लेकर शनिवार को तमाम ट्रेड यूनियन के नेताओं के नेतृत्व में कामगारों ने परियोजना के खदान का कार्य दो घंटा ठप कर दिया. बंदी के कारण खदान की तमाम वाहन व मशीनें खड़ी हो गयी. कोयला व ओबी का उत्पादन ठप रहा. बंदी से सीसीएल का काफी नुकसान हुआ. बंदी के दौरान परियोजना के मैनेजर विजय कुमार के आश्वासन व एरिया सिविल विभाग ने क्वार्टर निरीक्षण करने पर कार्य चालू हुआ. इस अवसर पर यूसीडब्लुयू के एरिया सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि झारखंड 15 नंबर में लगभग 200 व लइयो में लगभग 100 क्वार्टरों को मरम्मत करनी है. बाहर के संवेदक छह माह में कुल 46 क्वार्टर को मरम्मत किया है, वह भी अधूरा किया है. बरसात आने वाला है. परियोजना के अधिकारी जांच कर जल्द ही क्वार्टर मरम्मत का आश्वासन दिया है. बंदी में शामिल होने वालों में यूसीडब्लुयू के बद्री सिंह, सुनील मिश्रा, बीएमएस के जेपी झा, जेपी राणा, कौशलेंद्र कुमार, एनसीओइए के मो. रफीक, रामकिशुन महतो, एजेकेएसएस के राजकुमार साव, जेपी मुंडा व मदन महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है