7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..कुल्ही घाटी को चुटूपालू घाटी नहीं बनने देंगे : चंद्रप्रकाश चौधरी

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सोमवार को भारत माला परियोजना के तहत निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे सड़क का औचक निरीक्षण किया.

फोटो फाइल : 17 चितरपुर ए – निरीक्षण में पहुंचे सांसद व अन्य :- सांसद ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण दुलमी. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सोमवार को भारत माला परियोजना के तहत निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे सड़क का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्थल का विस्तार से जायजा लिया. जहां बड़े पैमाने पर खामियां सामने आयी. इस दौरान सांसद ने कार्यस्थल पर मौजूद भारत माला परियोजना के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही सांसद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क का निर्माण पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण करें. सड़क निर्माण में सभी तरह के मानक को ध्यान रखें, ताकि सड़क निर्माण में किसी तरह की खामियां न हो सकें. उन्होंने अधिकारियों पर गलत कार्य करने का आरोप लगाया. उन्होंने कड़े शब्दों में अधिकारों को कहा कि कुल्ही घाटी को चुटूपालू घाटी नहीं बनने देंगे. निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कुल्ही घाटी में अंडरपास और एंट्री प्वाइंट की मांग मुख्य मुद्दा है. सांसद श्री चौधरी ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की शिकायतें भी सुनी. ग्रामीणों ने बताया कि कुल्ही में अंडरपास और एक्सप्रेस-वे में चढ़ने के लिए एंट्री प्वाइंट न होने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सांसद ने जनता की इस मुख्य मांग को गंभीरता से लेते हुए कहा कि कुल्ही में अंडरपास एवं एक्सप्रेस-वे में एंट्री प्वाइंट की मांग पूरी तरह जायज है. इस मुद्दे को संबंधित विभाग तक पहुंचाया जायेगा और समस्या का समाधान सुनिश्चित कराऊंगा. सांसद ने कहा कि यह करोड़ों रुपये की परियोजना है, इसलिए गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण बनाये अन्यथा काम तत्काल बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा किया जाये, सड़क किनारे सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किया जाये और जहां भी तकनीकी सुधार की आवश्यकता है उसे तत्काल दुरुस्त किया जाये. मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, पार्षद धनेश्वर महतो, मुखिया किशुन राम मुंडा, मनोज महतो, सूरजनाथ सिंह भोगता, रामकिशुन भोगता, लालबिहारी महतो, ब्रजनंदन महतो, पंकज कुमार, बलराम महतो, दिलीप महतो, राहुल महतो, परमेश्वर महतो, बालकृष्ण ओहदार, प्रकाश महतो, बैजनाथ महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel