8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बायोगैस का इस्तेमाल होने से धुएं से मिलेगी मुक्ति : दीपिका पांडे सिंह

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह सोमवार को गोला पहुंची

जल छाजन विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गोला पहुंची दीपिका पांडे, कहा .

फोटो फाइल : 21 चितरपुर एच – संबोधित करती ग्रामीण विकास मंत्री

फोटो फाइल : 21 चितरपुर आई – मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना कर बाहर निकली मंत्री व अन्य

:- बैठक में नदारत रहने वाले पदाधिकारियों को किया शो-कॉज

गोला. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह सोमवार को गोला पहुंची. वे संग्रामपुर पंचायत के बेदिया जारा में सीधा एवं तायमा जल छाजन विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा उपयोग किये जा रहे बायोगैस प्लांट का निरीक्षण की. उन्होंने कहा कि बायोगैस के इस्तेमाल करने से ग्रामीण महिलाओं को लकड़ी चुनने के लिए जंगल नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही धुआं रहित चूल्हा का उपयोग होने से महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रकार का प्रोजेक्ट अन्य जगहों पर भी चालू किया जा सकता है. झारखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विकास योजनाओं को लेकर काफी गंभीर है. ग्रामीण विकास, पंचायती राज, अबुआ व पीएम आवास, सड़क, पुल निर्माण आदि का काम शीघ्र पूर्ण करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है, ताकि लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले रही महिलाओं को महिला समूह से जोड़ कर उन्हें स्वावलंबन बनाने की दिशा में कार्य करने को लेकर निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास में कुछ त्रुटि की शिकायतें आ रही है. उस पर सुधार करने की जरूरत है. जरूरतमंद लोगों को आवास का लाभ मिल सके. इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान गोला-मुरी जर्जर मार्ग को लेकर पूछे गये सवाल पर मंत्री ने कहा कि जब भी कहीं कोई निर्माण का कार्य होता है, तो ग्रामीणों को कुछ परेशानी होती है. लेकिन ग्रामीणों को कम से कम परेशानी हो इसका निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है. साथ ही सरकार द्वारा तय मापदंड के अनुरूप काम हो इसका भी ध्यान रखना है. इससे पूर्व मंत्री गोला प्रखंड कार्यालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की. जिसमें नदारद रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. साथ ही कांग्रेस पार्टी प्रखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती को लेकर दिशा निर्देश दी. उधर, मंत्री रजरप्पा मंदिर पहुंच कर मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. इससे पूर्व मंत्री का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. वहीं विधायक ममता देवी ने उन्हें मां छिन्नमस्तिके देवी मंदिर का फोटो भेंट की. मौके पर धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, शहजादा अनवर, शांतनु मिश्रा, मुन्ना पासवान, बजरंग महतो, रेखा सोरेन, संतोष सोनी, जाकिर अख्तर, जीतलाल टुड्डू, अमित कुमार महतो, सुधीर मंगलेश, कालेश्वर बेदिया, लखेश्वर महतो, गुलाम सरवर, जनार्दन पाठक, कमाल शहजादा, लक्ष्मण महतो, बलराम साहू, दिगंबर गुप्ता, सागर महतो, एहसान अंसारी, भोला बेदिया, करमू नायक, पार्वती देवी, शोभा नायक, गुड़िया देवी, राजेश केवट, दशरथ भोक्ता, अकबर अंसारी, अफरोज अंसारी, सुनील कुशवाहा, मोतीलाल बेदिया, आशुतोष पांडेय, रचिया महतो, गौरी शंकर महतो, कमलेश कुमार महतो, आशा देवी, यशोदा देवी, बिरबल बेदिया, हेमंत कुमार के अलावे बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, डॉ राजेश कुमार, वेद प्रकाश, अनिल कुमार सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel