रामगढ़. विद्यालयों में भविष्य कौशल आधारित शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए क्वेस्ट एलायंस ने जिला शिक्षा विभाग, रामगढ़ के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में जिले के छह प्रखंड रामगढ़, गोला, पतरातू, मांडू, दुलमी, चितरपुर के 80 नोडल शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यशाला का आयोजन फाउंडेशनल आइडियाथॉन हैकाथॉन के सौजन्य से किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमारी ने कहा कि हर शिक्षक को इस कार्यशाला से मिली सीख को अपने विद्यालयों तक पहुंचाना चाहिए. एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि बदलते दौर में प्रत्येक शिक्षक और विद्यार्थी के लिए फ्यूचर स्किल्स को समझना जरूरी है. कार्यशाला राज्य समन्वयक सुषांत पाठक के नेतृत्व में आयोजित किया गया था. संचालन सत्यजीत, आकाश ने किया. आयोजन के सफल संचालन में सोहैल, सौरजीत, अनिल, शिल्पा, शर्मिष्ठा, राखी और नेहा का विशेष सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

