20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया

बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एक अत्यंत आवश्यक जीवन रक्षक कौशल है, जो आपात स्थितियों जैसे हृदय गति रुकने, दम घुटने व अन्य गंभीर परिस्थितियों में त्वरित व प्रभावी प्रतिक्रिया देने में मदद करता है.

फोटो : 1 घाटो 1 स्कूली छात्राओं को बीएलएस प्रशिक्षण देती विशेषज्ञ रवींद्र कुमार घाटोटांड़. बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एक अत्यंत आवश्यक जीवन रक्षक कौशल है, जो आपात स्थितियों जैसे हृदय गति रुकने, दम घुटने व अन्य गंभीर परिस्थितियों में त्वरित व प्रभावी प्रतिक्रिया देने में मदद करता है. सही समय पर की गयी कार्रवाई, पेशेवर चिकित्सा सहायता पहुंचने से पहले, किसी की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. इस आवश्यकता को समझते हुए, टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के टाटा स्टील फाउंडेशन ने व्यापक प्रयास किये हैं, जिसके तहत स्कूल व कॉलेज के छात्रों, सुरक्षा गार्डों, कर्मचारियों तथा आसपास के गांवों के समुदाय के सदस्यों को बीएलएस प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, ताकि वे आपात स्थितियों में आत्मनिर्भर व सक्षम बन सकें. आपात स्थितियां कभी भी और कहीं भी उत्पन्न हो सकती हैं, ऐसे समय में त्वरित व सही प्रतिक्रिया जीवन बचाने में निर्णायक भूमिका निभाती है. बीएलएस प्रशिक्षण न केवल लोगों को जीवन रक्षक सहायता देने में सक्षम बनाता है, बल्कि प्रशक्षित प्रथम प्रतिक्रिया देने वालों की संख्या बढ़ाकर समुदाय की क्षमता भी मजबूत करता है. यह आपात स्थिति व पेशेवर चिकित्सा सहायता के बीच के समय को कम करता है, जिससे जीवित बचने की संभावना बढ़ जाती है. फाउंडेशन ने पिछले दो वर्षों में 3,374 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है, जिससे आपातकालीन तैयारी की संस्कृति को बढ़ावा देकर सार्वजनिक स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है. इस पहल ने न केवल लोगों को संकट की घड़ी में सही निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाया है, बल्कि संभावित रूप से कई जीवन बचाने में भी मदद की है. व्यापक स्तर पर दिया गया यह प्रशिक्षण सुनिश्चित करता है कि अधिक से अधिक लोग आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हों, जिससे समुदाय न केवल सुरक्षित बल्कि अधिक सक्षम व मजबूत बन सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel