17 पीटीआर- सी में नौका विहार करते सैलानी 17 पीटीआर- डी में जल क्रीड़ा करते पक्षी अजय तिवारी, पतरातू सर्दियों की दस्तक के साथ पतरातू डैम एक बार फिर प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार हो उठा है. हर साल की तरह इस बार भी हजारों परदेशी पंछी यहां पहुंचे हैं. शांत जल, हरियाली और अनुकूल मौसम उन्हें आकर्षित करता है। ये पक्षी मार्च तक यहां रुकते हैं और गर्मी की शुरुआत के साथ लौट जाते हैं. सुबह की धुंध में उड़ते पक्षी और नीले पानी पर बनती लहरें पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. नाव की सवारी यहां का प्रमुख आकर्षण बन चुकी है. लोग दाना लेकर पक्षियों को खिलाते हैं और उनकी उड़ान को कैमरे में कैद करते हैं. पंखों की सरसराहट और पानी पर बनती आकृतियां एक अद्भुत दृश्य रचती हैं. प्रवासी पक्षियों के आगमन से पर्यटन को बढ़ावा मिला है. लेक रिज़ॉर्ट में रौनक बढ़ी है और सप्ताहांत में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. इससे स्थानीय नाविकों, गाइडों और दुकानदारों को अच्छा लाभ हो रहा है। यह मौसम प्रकृति प्रेमियों के लिए यादगार पलों को समेटने का सुनहरा अवसर है. पतरातू डैम इन दिनों अपने सौंदर्य और पंखों की परवाज़ से ऐसा दृश्य रच रहा है, जिसे देखना हर किसी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

