रविवार को टिफिन ट्रक की चपेट में आने से चालक की मौत हो गयी थी फोटो 24 केदला 01 मृतक के पत्नी को जॉइनिंग लेटर देते अधिकारी केदला. सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में रविवार को टिफिन ट्रक की चपेट में आने से चालक अनिल कुमार महतो की मौत हो गयी थी. घटना के बाद यूनियन के नेताओं और ग्रामीण ने नौकरी सहित अन्य मांग को लेकर परियोजना का संपूर्ण काम ठप कर दिया था. करीब आठ घंटे तक परियोजना का कोयला उत्पादन प्रभावित रहा. रविवार की देर रात प्रबंधन द्वारा मृतक की पत्नी नमिता देवी को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि सीसीएल से मिलनेवाली अन्य लाभ भी मृतक के परिजनों को जल्द ही दिलाने का काम किया जायेगा. इसके बाद मामला शांत हुआ. यूनियन और ग्रामीणों के मांग पूरा होने के बाद परियोजना का काम चालू हुआ. गौरतलब हो कि झारखंड परियोजना के लईयो निवासी ट्रक चालक अनिल कुमार महतो ट्रक की चपेट में आ गये थे. जिससे उनकी मौत हो गयी थी. उक्त ट्रक सर्वे ऑफ बताया जा रहा है. उक्त ट्रक बिजली विभाग के काम में चल रहा था. उस ट्रक स्टोर के पास ढलाई पर खड़ा किया गया था. ट्रक अचानक ढलान से ढोलक कर चालक को अपनी चपेट में ले लिया. जिस से अनिल कुमार महतो की मौत हो गयी. मौके पर यूनियन नेता मदन महतो ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. परियोजना में प्रबंधन सर्वे ऑफ वाहन को चलाना बंद करें. प्रबंधन अगर यूनियन की बात को गंभीरता से नहीं लेता है तो संयुक्त मोरचा परियोजना में उग्र आंदोलन करेगा. मौके तिवारी महतो, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील मिश्रा, महेंद्र किशोर महतो, जेपी झा, जेपी राणा, पप्पू कुमार, रवि कुमार महतो, मोहम्मद रफीक, सफीक अंसारी सहित विभिन्न दल के नेता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

