मामला ने अब ले लिया है नया मोड़, दो पक्षों ने रामगढ़ थाना में की है लिखित शिकायत रामगढ़ पुलिस ने शिक्षकों से की पूछताछ, आजसू ने भी घटना की ली है जानकारी फोटो 24गिद्दी2-परिजन से मुलाकात करते आजसू नेता गिद्दी. रामगढ़ जिले के सिरका मध्य विद्यालय में दो स्कूली बच्चों के बीच हुआ विवाद अब एक गंभीर रूप ले चुका है. प्रारंभिक स्तर पर यह मामला केवल विद्यालय तक सीमित था, लेकिन बाद में यह पुलिस और राजनीतिक हस्तक्षेप तक पहुँच गया. 18 नवंबर को विद्यालय की एक छात्रा ने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय से जुड़े एक छात्र ने उसे गाली दी. इस घटना की जानकारी शिक्षकों को दी गई. विद्यालय प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों के परिजनों को 21 नवंबर को विद्यालय बुलाया. बातचीत के बाद मामला शांत करा दिया गया और ऐसा प्रतीत हुआ कि विवाद समाप्त हो गया है. इसी दिन एक नया मोड़ आया. आरोप है कि हिंदू टाइगर फोर्स से जुड़े दीपक सिसोदिया के साथ सिरका भूली क्वार्टर से लौट रहे रामगढ़ निवासी मनीष पासवान को सिरका बुधबाजार में कुछ लोगों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया. बताया जाता है कि उन्हें तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, उनमें सोनू खान, सलमान खान, मल्लू अंसारी, रूस्तम खान, हुस्ना बेगम और रानी परवीन के नाम शामिल हैं. दीपक सिसोदिया का कहना है कि उनकी शिकायत पर रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की और तीन घंटे बाद मनीष पासवान को मुक्त कराया. दूसरी ओर, सिरका बुधबाजार के निवासी रिजवान खान ने भी रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने हिंदू टाइगर फोर्स के वाहनों के नंबर का उल्लेख करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. मांडू विधायक निर्मल महतो ने विद्यालय का दौरा कर शिक्षकों और बच्चों के परिजनों से मुलाकात की. उनका कहना है कि इस विवाद को बेवजह राजनीतिक रूप दिया जा रहा है. वहीं, आजसू पार्टी के कई नेता भी विद्यालय पहुँचे और घटना की जानकारी ली. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि विवाद में शामिल बच्चा दो दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

