23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माइंस रेस्क्यू व रिकवरी में सीसीएल की टीमों ने दिखायी दक्षता

माइंस रेस्क्यू व रिकवरी में सीसीएल की टीमों ने दिखायी दक्षता

जोनल खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन, 12 टीम शामिल. भुरकुंडा. सीसीएल की 39वीं जोनल खान बचाव प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को भुरकुंडा की बांसगढ़ा खदान में कई इवेंट हुए. इसमें सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों की कुल 12 टीमों ने भाग लिया. टीमों ने खदान के अंदर आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों का प्रदर्शन किया. प्रत्येक टीम को प्रदर्शन के लिए 40 मिनट का समय मिला था. डीएमएस अजीत कुमार ने कहा कि सीसीएल सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर हमेशा सजग रहता है. रेस्क्यू से जुड़े लोगों को लगातार प्रशिक्षण दिया जाता है. बरका-सयाल जीएम अजय सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से रेस्क्यू टीम से जुड़े लोग खुद की तैयारी को परख पाते हैं. प्रतियोगिता में बरका-सयाल, ढोरी, चूरी, कथारा, कुजू, हजारीबाग, अरगड्डा, आम्रपाली, मगध, बीएंडके, एनके, पिपरवार की टीमों ने प्रदर्शन किया. 10 अक्तूबर को रांची स्थित मुख्यालय में सफल टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर डीडीएमएस हनुमंता राव, एजाज अहमद, सुधीर कुमार, विनोद कुमार, राकेश रंजन, सीबी प्रसाद, कुमार राकेश सत्यार्थी, रवि रंजन कुमार, विकास कुमार, एनके सिंह, पवन झा, विकास कांत सिन्हा, नीरज महथा, परमानंद झा, आलोक कुमार, आरिफ हसन, नकुल दास, अर्जुन गोरे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel