गिद्दी. गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी के नजदीक नयामोड़-गिद्दी मार्ग पर दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये. मृत युवक की पहचान सतकड़िया बस्ती के राजेश बेसरा के रूप में हुई.है. यह घटना शुक्रवार दिन के लगभग 11 बजे की है. जानकारी मिली है कि मिश्राइनमोढ़ा के प्रेम बेदिया अपनी नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए किशोर बेदिया के साथ बाइक (जेएच12बी-0424) से चिकोर भुरकुंडा जा रहे थे. इसी दौरान, विपरीत दिशा से आ रही बाइक (जेएच 02एस-2651) से टक्कर हो गयी. ग्रामीणों के प्रयास से घायलों को तुरंत गिद्दी अस्पताल भेजा गया. यहां चिकित्सकों ने सतकड़िया के युवक राजेश बेसरा को मृत घोषित कर दिया. घायल युवक प्रेम बेदिया व किशोर बेदिया को यहां से रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

