रामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष मंजीत के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. बैठक में रामगढ़ शहर व जिले में त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था, जाम की स्थिति, ज्वेलरी दुकानों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने व 13 अक्तूबर को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के साथ होने वाली ऑनलाइन बैठक के संबंध में जानकारी साझा की गयी. एसपी ने रामगढ़ डीएसपी परमेश्वर प्रसाद व रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ संयुक्त समिति बना कर शहर की समस्याओं के समाधान पर विशेष बल देने को कहा. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मंजीत के साथ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रांतीय उपाध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल, मानद सचिव मानू चतुर्वेदी व सह सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

