17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैंगस्टर मयंक को जमशेदपुर जेल में शिफ्ट करने का आदेश

गैंगस्टर मयंक को जमशेदपुर जेल में शिफ्ट करने का आदेश

प्रतिनिधि, रामगढ़/रांची गैंगस्टर मयंक सिंह को रामगढ़ जेल से जमशेदपुर जेल शिफ्ट करने का आदेश जेल आइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने दिया है. जेल ट्रांसफर का यह आदेश सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिया गया है. मामले में जेल आइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि मयंक सिंह इंटरनेशनल स्तर का अपराधी है. रामगढ़ जेल में उसे रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था नहीं है. इसलिए सुरक्षा कारणों व प्रशासनिक दृष्टिकोण से उसे जमशेदपुर जेल ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया है. वहीं, उल्लेखनीय है कि अजरबैजान से प्रत्यर्पण संधि के तहत मयंक सिंह को मुंबई लाया गया था. मुंबई एयरपोर्ट से मयंक को एटीएस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद वर्तमान में उसे रामगढ़ जेल में रखा गया था. मयंक सिंह पूछताछ के दौरान राज्य और इसके बाहर 56 केस में संलिप्तता के बारे जानकारी दे चुका है. उसने अपने इंटरनेशनल और राज्य स्तर पर सक्रिय अपराधियों के संपर्क होने की जानकारी दे चुका है. वह पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि वह लाॅरेंस विश्नोई, अनमोल विश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गोदार के भी संपर्क में रहा था. वह पाकिस्तान के पठान, पंजाब के गुरतेज सहित अन्य लोगों के बारे भी जानकारी दे चुका है. गुरतेज ही पाकिस्तान से हथियार मंगाता था और इसके बाद अमृतसर बॉर्डर पर लाया जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel