सरहुल प्रकृति की रक्षा करने का अनुपम संदेश देता है-ममता देवी फोटो 1गिद्दी6-पूजा अर्चना करते लोग गिद्दी(हजारीबाग). आदिवासी छात्र संघ व सरहुल पूजा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को अरगड्डा व हेसला में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम सरना स्थल पर पाहन ने परंपरागत ढंग से पूजा की. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. पाहनों ने सुख समृद्धि व अच्छी बारिश की कामना की. सरहुल मिलन समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि सरहुल आपसी प्रेम को बढ़ावा देने के साथ प्रकृति की रक्षा करने का अनुपम संदेश देता है. सरहुल प्रकृति पर्व है. यह पर्व हमारी संस्कृति, धर्म और अस्तित्व से जुड़ा हुआ है. हमें इस परंपरा को बचाये रखना है. आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष सुनील मुंडा व सचिव जगनारायण बेदिया ने कहा कि सरहुल प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है. उन्होंने लोगों से पौधरोपण करने की अपील की. इसकी अध्यक्षता अशोक करमाली ने की. सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया. समारोह में हेसला व अरगड्डा में योगेश बेदिया, गोपाल मुंडा, मिथिलेश मुंडा, गंगा बेदिया, दिनेश मुंडा, रंधीर गुप्ता, मंजू जोशी, राजू बेदिया, दीपक उरांव, जगनारायण करमाली, विश्वनाथ मांझी, बबलू बेदिया, रघुनाथ बेदिया सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. ..मिश्राइनमोढ़ा में धूमधाम से मनायी गयी सरहुल पूजा सरहुल पर्व प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है फोटो 1गिद्दी5-उपस्थित अतिथि व अन्य गिद्दी(हजारीबाग). मिश्राइनमोढ़ा में मंगलवार को सरहुल पूजा धूमधाम व परंपरागत ढंग से मनायी गयी. सरना स्थल पर पाहन मिथिलेश मुंडा, शिवकुमार मुंडा ने दिलू बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, रामकिशुन बेदिया, बंधू बेदिया, प्रेम बेदिया, लालधनी मुंडा, दुबराज बेदिया, बलेश्वर बेदिया से पूजा करायी. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मुखिया दासो मरांडी व बेदिया विकास परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी शंकर बेदिया ने कहा कि सरहुल पर्व प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है. हमारी संस्कृति बहुत पुरानी है. प्रकृति से हमारा संबंध अनंतकाल से रहा है. पाहन ने गांव की सुख समृद्धि की कामना की. सरना स्थल पर लोगों ने घंटों परंपरागत नृत्य प्रस्तुत किया. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर सरहुल पूजा लंबे वर्षों से मनायी जा रही है. इस मौके पर सुरेश बेदिया, जय बेदिया, राजेश बेदिया, बहादूर बेदिया, दशरथ करमाली, हीरालाल बेदिया, भुवनेश्वर साव, रूपलाल, गिरधारी बेदिया, देवकी बेदिया, सूर्या, राजकुमार, पोखराज, किशोर करमाली, सहदेव बेदिया, अघनू करमाली, शिवदयाल बेदिया, राजेश, जितेंद्र मुंडा, रामलखन, अर्जुन महतो, राजेश बेदिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. ..झारखंड की संस्कृति और सभ्यता की पहचान है सरहुल : विधायक फोटो फाइल : 1 चितरपुर सी – कार्यक्रम में शामिल विधायक व अन्य:- मांदर के थाप पर थिरकते रहे लोग दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के इचातु गांव में सरना क्लब द्वारा सरहुल पर्व का आयोजन किया गया. इस दौरान भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने सरना स्थल में विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने लोगों को पर्व की बधाई देकर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि सरहुल प्रकृति पर्व व सामूहिक उत्सव का प्रतीक है, जो हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखता है. उन्होंने कहा कि सरहुल झारखंड की संस्कृति और सभ्यता की पहचान है. इस दौरान लोगों ने पारंपरिक वस्त्र पहन कर मांदर के थाप पर झूमते रहे. मौके पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, निर्मल बेदिया, प्रदीप सिंह, मेहताब राही, रामवृक्ष महतो, संदीप सिंह, लखन पहान, धनीराम करमाली, अजय बेदिया, बैजनाथ मुंडा, जयचंद मुंडा, गुरुदयाल बेदिया, विनोद करमाली, कैलाश बेदिया, मनोज मुंडा, कुलदीप मुंडा, सुरेंद्र बेदिया सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे. हेसला में हुई सरहुल पूजा, आज लगेगा मेला 1बीएचयू0002-पूजा के मौके पर उपस्थित लोग. पतरातू. केंद्रीय सरना समिति के तत्वावधान में हेसला सरना स्थल पर मंगलवार को सरहुल पूजा का आयोजन हुआ. जागेश्वर पाहन ने विधिवत पूजा करायी. पूजा के दौरान सात मुर्गों की बलि देकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गयी. पूजा के बाद पाहन ने कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश होगी. खेत हरा-भरा रहेगा. पूजा के बाद फूलखोंसी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पाहन के घर पहुंचने पर घर की महिलाओं ने पाहन का पैर धो कर तेल-सिंदूर से स्वागत किया. बताया गया कि बुधवार को मेला का आयोजन होगा. मेला में विधायक रोशनलाल चौधरी उपस्थित रहेंगे. मेला में रांची के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. मौके पर जागेश्वर पाहन, अध्यक्ष विजय कुमार मुंडा, उपाध्यक्ष शंकर मुंडा, सचिव प्रदीप महतो, सौरव मुंडा, उप सचिव रंजय मुंडा, कोषाध्यक्ष शंकर मुंडा, सह कोषाध्यक्ष दीपक मुंडा, संरक्षक मुखिया प्रीति झा, वीरेंद्र झा, पंसस पुष्पा कुमारी, यशवंत सागर, रवींद्र मुंडा, सुनील साव, अनिल मुंडा, नरेश मुंडा, संतोष मुंडा, बीरबल मुंडा, किशन मुंडा, नागेश्वर मुंडा, विकास मुंडा, भोला प्रसाद, उगन मुंडा, कामेशवर मुंडा, अमन मुंडा, शिवलाल मुंडा, टिकेश्वर महतो, विशाल करमाली, दीपक मुंडा, अजय मुंडा, शिवकुमार महतो, संजय मुंडा, कार्तिक महली, लालू पाहन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

