26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भदानीनगर के विभिन्न गांवों में धूमधाम से मना सरहुल

बीचा पंचायत में आदिवासी सरहुल मिलन समारोह का आयोजन हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

2बीएचयू0005-उपस्थित विधायक व अन्य. भदानीनगर. बीचा पंचायत में आदिवासी सरहुल मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन विधायक रोशनलाल चौधरी, अंबा प्रसाद, प्रमुख कौशल्या देवी, मुखिया सोनामती देवी, किशोर महतो, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, प्रमुख प्रतिनिधि सीताराम मुंडा, मुखिया प्रतिनिधि देवनारायण बेदिया, महावीर मुंडा, झरी मुंडा ने किया. चोटा पाहन व बाला पाहन ने काला, सफेद व रंगुआ मुर्गे की बलि देकर व तपावन चढ़ाकर गांवों की सुख, शांति, समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर विभिन्न गांवों से निकली झांकी में युवक-युवतियों ने नगाड़ा व मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य किया. मेला भी लगाया गया था. रोशनलाल चौधरी ने कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है. यह पर्व जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने का संदेश देता है. इसे सहेज कर रखने की जरूरत है. आयोजन को सफल बनाने में बिगल उरांव, रामकुमार उरांव, संतोष सिंह, बृजमोहन सिंह, कृष्णा सिंह, सुनील सिंह, नरेश मुंडा, महावीर मुंडा, मुकेश मुंडा, रामकुमार मुंडा, शिवशंकर उरांव, महेश मुंडा, संजय उरांव, बबलू उरांव, नितेश उरांव, कृष्णा उरांव, चरेंद्र बेदिया, किशोर बेदिया, झलकू बेदिया, रमेश बेदिया का योगदान रहा. दूसरी ओर, सुद्दी में भी सरहुल धूमधाम से मनाया गया. रामा पाहन ने पूजा करायी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि जगमोहन बेदिया, धनेश्वर महतो, महेश बेदिया, नारायण प्रजापति, चंद्रदेव करमाली, अजय महतो, संजय महतो, जितेंद्र बेदिया, बालेश बेदिया, विनोद बेदिया, सुरेंद्र बेदिया उपस्थित थे. चिकोर में पहुंची झांकी में शामिल लोगों का अंजुमन इस्लाहुल कमेटी के मो जिलानी के नेतृत्व में शरबत पिलाकर स्वागत किया गया. मौके पर कमेटी के जावेद, आजाद अंसारी, सरफराज, अमजद, नौशाद, जहांगीर, सज्जाद रजा, छोटन, दानिश, गुलाम, मेराज, अशफाक रजा, सज्जाद अंसारी, सोनू, कासिम, ताहिर अंसारी उपस्थित थे. चोरधरा पंचायत में अरुण उरांव के नेतृत्व में शोभा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत हुआ. मौके पर गोपाल उरांव, मंगरू उरांव, राजेंद्र बेदिया, किरण देवी, सुकरा उरांव, संगीता उरांव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel