बरकाकाना. भाकपा माले पतरातू प्रखंड कमेटी ने शुक्रवार को बुध बाजार में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह का शहादत दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र राम ने की. बारीडीह पंचायत मुखिया ने झंडोत्तोलन किया. जिला सचिव हीरा गोप ने कहा कि महेंद्र सिंह क्रांतिकारी श्रृंखला के एक ऐसे साहसी योद्धा थे, जिन्होंने न्याय व मानवीय मूल्यों काे जीवंत बनाने के लिए इंकलाब का रास्ता चुना. सुरेंद्र बेदिया, नीता बेदिया, मदन प्रजापति, नरेश बड़ाइक ने भी अपने विचार रखे. संचालन देवानंद गोप ने किया. मौके पर भरत बेदिया, के अंसारी, अमल घोष, पवन यादव, नागेश्वर, प्रदीप करमाली, प्रदीप करमाली, जुगेश उराव, डाॅ आशीष, सरिता देवी, सुलोचना देवी, सुरती देवी उपस्थित थे. पीएम का पुतला जलाया : बरकाकाना में अखिल भारतीय किसान महासभा, मजदूर निर्माण संगठन, एक्टू ने प्रतिरोध दिवस मनाया. कार्यक्रम के दौरान पीएम का पुतला जलाया गया. किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा गोप ने भारत सरकार के कॉरपोरेट समर्थक, किसान विरोधी, मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

