30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कला में तान्या, विज्ञान में रोशन व वाणिज्य में अर्जव बने टॉपर

कला में तान्या, विज्ञान में रोशन व वाणिज्य में अर्जव बने टॉपर

बरकाकाना. सीबीएसइ 12वीं व 10वीं में डीएवी बरकाकाना के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. डीएवी बरकाकाना ने 12वीं के तीनों संकायों में तथा 10वीं में शत -प्रतिशत सफलता हासिल की है. सीबीएसइ 10वीं में श्रेष्ठ मित्तल ने 96 अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बना. तेजस आर्य 95.6, शौर्य प्रताप सिंह 95.4, शगुन कुमारी 95.4, जोहा फारुकी 95 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप फाइव में जगह बनायी. दसवीं में 19 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल की है.

12वीं विज्ञान के परिणाम : सीबीएसइ 12वीं विज्ञान में रोशन कुमार 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बने. मयंक ओझा 93.5, उत्कर्ष मिश्रा 91, अहमद रजा 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप फोर में रहे. 12वीं ह्यूमैनिटीज में 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ तान्या महतो टॉपर रही. जयश्री राय 98.4, सृष्टि कुमारी 97, तनीषा शर्मा 97, भार्गव झा 96.2, आफरीन कौशर 96 अंक हासिल कर टॉप फाइव में जगह बनायी. 12वीं कॉमर्स में अर्जव जैन 96.8 फीसदी अंक अर्जित कर स्कूल टॉपर रहे. देवाशीष गोस्वामी 96.4, तृप्ति सिंह 94.2, अंकित 94 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप फाइव में जगह बनायी. 12वीं आर्ट्स में 12 छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक, कॉमर्स में सात छात्र-छात्राओं ने व साइंस में चार छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है. विद्यालय के प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel