8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों को मिली स्टार्टअप से रोजगार सृजन की प्रेरणा

विद्यार्थियों को मिली स्टार्टअप से रोजगार सृजन की प्रेरणा

श्री अग्रसेन स्कूल में मना राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस. भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सीनियर क्लास के विद्यार्थियों के लिए सेमिनार का आयोजन हुआ. सेमिनार में शिक्षक अंकित विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप से जुड़ी बातों की जानकारी दी. बताया कि स्टार्टअप आज के तेजी से बदलते बाजार में कैसे सफल हो सकता है. व्यावसायिक सफलता में नवाचार की क्या भूमिका होती है. चुनौतियों से निपटने की क्या रणनीति होनी चाहिए. उन्होंने स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं पर भी चर्चा की. बताया कि किस प्रकार से सरकारी निकायों व कॉर्पोरेट क्षेत्र, दोनों से वित्तीय सहायता प्राप्त की जा सकती है. उद्यमी बनने के लिए दूरदृष्टि, धैर्य, जोखिम उठाने की क्षमता व निरंतर सीखने की भावना आवश्यक होती है. प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि वर्तमान समय में स्टार्टअप समाज व देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. स्टार्टअप के माध्यम से न केवल आत्मनिर्भरता बढ़ी है, बल्कि कई लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं. प्राचार्य ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, स्टार्टअप इंडिया पहल, वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण व मार्गदर्शन कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए हमेशा बड़े सपने देखने व उन्हें साकार करने का साहस रखने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel