रामगढ़. रेलवे विभाग ने तीन जोडी ट्रेनों का ठहराव अस्थायी रूप से बरकाकाना स्टेशन के बदले रांची रोड स्टेशन पर देने की योजना बनायी है. रेलवे ने रेल यातायात की स्थिति में सुधार व ट्रेनों के परिचालन समय को निकट भविष्य में कम करने के लिए ट्रेनों का ठहराव अस्थायी रूप से बरकाकाना स्टेशन के स्थान पर रांची रोड स्टेशन पर दिया जायेगा. ट्रेन संख्या 19607 कोलकाता- मदार एक्सप्रेस 31 जुलाई से रांची रोड आगमन 20.00, प्रस्थान 20.05 बजे, ट्रेन संख्या 19608 मदार- कोलकाता एक्सप्रेस 30 जुलाई से रांची रोड आगमन 06.50, प्रस्थान 06.55, ट्रेन संख्या 19413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस एक अगस्त से रांची रोड आगमन 06.50, प्रस्थान 06.55, ट्रेन संख्या 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 जुलाई से रांची रोड आगमन 20.00, प्रस्थान 20.05, ट्रेन संख्या 13025 हावड़ा – भोपाल एक्सप्रेस 28 जुलाई से रांची रोड आगमन 19.10, प्रस्थान 19.15, ट्रेन संख्या 13025 भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस 31 जुलाई से रांची रोड आगमन 06.50, प्रस्थान 06.55 बजे होगा. इससे बरकाकाना स्टेशन में लगने वाले अतिरिक्त समय की आवश्यकता नहीं रहेगी. इससे गाड़ियों के संचालन में समय की बचत होगी. उपरोक्त ट्रेनों के बरकाकाना स्टेशन पर नहीं रुकने के कारण अन्य मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर व मालगाड़ियों के लिए प्लेटफॉर्म की उपलब्धता बढ़ेगी. इससे रेल परिचालन अधिक सुगम तथा समयबद्ध होगा. रांची रोड स्टेशन पर उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव की सुविधा देने से रामगढ़ जिले के यात्रियों को नयी सुविधा प्राप्त होगी. उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद व वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो इकबाल ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

