7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..सतर्कता अभियान में रजरप्पा की चमक : सीसीएल में मिला तीसरा रैंक

सीसीएल द्वारा 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक चलाये गये सतर्कता जागरूकता अभियान - 2025 में रजरप्पा क्षेत्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे सीसीएल में तीसरा स्थान हासिल किया है

फोटो फाइल : 19 चितरपुर डी – रजरप्पा के जीएम को सम्मानित करते रजरप्पा. सीसीएल द्वारा 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक चलाये गये सतर्कता जागरूकता अभियान – 2025 में रजरप्पा क्षेत्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे सीसीएल में तीसरा स्थान हासिल किया है. रांची मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नीलेंदु कुमार सिंह ने रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव सिंह को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी, सभी निदेशक, नोडल अधिकारी (सतर्कता) आशीष झा तथा पूर्व महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद भी उपस्थित थे. अभियान के नोडल अधिकारी श्री झा ने बताया कि इस वर्ष अभियान को व्यापक बनाते हुए केवल कर्मचारियों तक सीमित नहीं रखा गया, बल्कि स्थानीय समुदाय, विद्यार्थियों और युवाओं को भी जोड़ा गया. अभियान के दौरान 3000 से अधिक लोगों तक सतर्कता, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार निवारण का संदेश पहुंचाया गया. अभियान अवधि में रजरप्पा क्षेत्र द्वारा विभिन्न गतिविधियां सफलतापूर्वक आयोजित की गयी, जिनमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम शामिल थे. साथ ही 10 सरकारी विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विद्यार्थियों में अनुशासन और टीम भावना बढ़ाने के लिए खेल प्रतियोगिता भी करायी गयी. कर्मचारियों, अधिकारियों और विद्यार्थियों के लिए आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कार्यशालाओं में भ्रष्टाचार निवारण, नागरिक दायित्व, पारदर्शिता और सुरक्षा जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. सुरक्षा विभाग की टीम ने विद्यालयों में जाकर अवैध खनन के दुष्प्रभावों पर भी जागरूकता फैलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel